Advertisement
trendingPhotos2535976
photoDetails1hindi

नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज.. 2 साल पहले हुई थी रिलीज, आज भी टॉप 10 में शामिल; आने वाला है दूसरा सीजन

Most Watched Web Series On Netflix: ओटीटी पर हर दिन, हर महीने और हर हफ्ते कई फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होती हैं, जो देखते ही देखते ओटीटी फैंस की फेवरेट लिस्ट में शामिल हो जाती है और लंबे समय से ट्रेंडिंग में बनी रहती है. आज हम आपको एक ऐसी ही शानदार वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रिलीज तो 2 साल पहले हुई थी, लेकिन आज भी वो ओटीटी की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है और सबसे ज्यादा देखी गई है. इतना ही नहीं, जल्द ही इस सीरीज का दूसरा सीजन भी आने वाला है. क्या आपने देखी है ये सीरीज? 

OTT पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज

1/5
OTT पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोजाना, हर हफ्ते और हर महीने नई फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होती हैं, जो फैंस की पसंद बन जाती हैं और ट्रेंडिंग में बनी रहती हैं. आज हम एक ऐसी बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में बात करेंगे, जो दो साल पहले रिलीज हुई थी, लेकिन आज भी ओटीटी की ट्रेंडिंग लिस्ट में है और सबसे ज्यादा देखी जा रही है. इसके अलावा, इस सीरीज का दूसरा सीजन भी जल्द ही रिलीज होने वाला है. तो चलिए, हम आपको इस सीरीज के बारे में बताते हैं.

क्या आपने देखी है ये टॉप वेब सीरीज?

2/5
क्या आपने देखी है ये टॉप वेब सीरीज?

हम यहां जिस वेब सीरीज की बात कर रहे हैं ये 2 साल पहले रिलीज हुई एक बेहद शानदार सीरीज है, जिसको सबसे ज्यादा पसंद किया गया था और फैंस काफी लंबे समय से इसके दूसरे सीजन की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. हम यहां नेटफ्लिक्स की सबसे फेमस और पसंद की जाने वाली  ‘द एडम्स फैमिली’ पर आधारित वेब सीरीज ‘वेडनेस्डे’ की बात कर रहे हैं, जो 2022 में स्ट्रीम हुई थी और ये अब तक सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज है.

पहले सीजन को मिला था दर्शकों का खूब प्यार

3/5
पहले सीजन को मिला था दर्शकों का खूब प्यार

वेब सीरीज ‘वेडनेस्डे’ काफी समय से अपने दूसरे सीजन को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है, जिसके की टीजर जारी किए गए, जो दूसरे सीजन के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहे हैं. इस सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों का बेहद प्यार मिला था. ‘वेडनेस्डे’ का पहला सीजन नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली अंग्रेज़ी भाषा की सीरीज बनकर इतिहास रच चुका है. इस सीरीज को 12 एमी अवॉर्ड नामांकनों में से 4 अवॉर्ड भी मिले थे. 

फैंस कर रहे दूसरे सीजन का इंतजार

4/5
फैंस कर रहे दूसरे सीजन का इंतजार

पहले सीजन में कुल 8 एपिसोड दिखाए गए थे, जो 2022, नवंबर को रिलीज हुए थे. अब फैंस की नजरें दूसरे सीजन की रिलीज डेट पर टिकी हुई हैं. हालांकि, अभी तक इस सीजन की अधिकारिक रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि ये इस साल के आखिर तक या अगले साल की शुरुआत में आ सकता है. दूसरे सीजन में भी दर्शकों को और भी रहस्यमय घटनाओं का सामना करने को मिल सकता है. खासकर वेडनेस्डे एडम्स के नेवरमोर अकादमी में. 

IMDb पर भी मिली सबसे शानदार रेटिंग

5/5
IMDb पर भी मिली सबसे शानदार रेटिंग

इसका निर्माण अल्फ्रेड गफ और माइल्स मिलर ने किया है. इसमें मुख्य भूमिका जेना ऑर्टेगा ने निभाई है. इसके अलावा, ग्वेन्डोलिन क्रिस्टी, रिकी लिंडहोम, जेमी मैकशेन, हंटर डूहान, पर्सी हाइन्स व्हाइट, एम्मा मायर्स, जॉय संडे, जॉर्जी फार्मर, नाओमी जे. ओगावा, क्रिस्टीना रिक्की और मूसा मोस्तफा ने जैसे स्टार्स भी नजर आ रहे हैं, जिनमें से कुछ दूसरे सीजन में भी देखने को मिलेंगे. इस सीरीज के पहले सीजन को IMDb पर भी काफी शानदार रेटिंग मिली है, जो 10 में से 8.1 की है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़