अजूबा: 0,0,0,0,0,0... सुपर ओवर में 'सिकंदर', 10 साल से नहीं टूटा रिकॉर्ड; किसने फेंकी थी गेंद?
Advertisement
trendingNow12591994

अजूबा: 0,0,0,0,0,0... सुपर ओवर में 'सिकंदर', 10 साल से नहीं टूटा रिकॉर्ड; किसने फेंकी थी गेंद?

Unique Cricket Records: क्रिकेट जगत में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो सालों से अटूट हैं. इस लिस्ट में एक सुपर ओवर का भी रिकॉर्ड दर्ज है, जिसमें बल्लेबाज एक रन को तरसते नजर आए. पिछले 10 सालों से यह रिकॉर्ड कोई भी गेंदबाज तोड़ना दूर बराबरी भी नहीं कर पाया है. 

T20 Cricket

Unbreakable Cricket Records: क्रिकेट के खेल में रिकॉर्डलिस्ट खोलें तो कई ऐसे धुरंधर गेंदबाज सामने आए जिन्होंने बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया. कभी जिम लेकर ने 19 विकेट लेने का चमत्कार किया तो मुथैया मुरलीधरन विकेटों को सरताज साबित हुए. लेकिन आज हम ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे तोड़ना तो दूर बल्कि कोई गेंदबाज सपने में भी बराबरी करने की नहीं सोच सकता. 10 सालों से यह रिकॉर्ड अमर है, एक ऐसा सुपर ओवर जिसमें बल्लेबाज मानों जंजीर में बंधे नजर आए.

रोमांचक था मुकाबला

टी20 क्रिकेट में मेडन ओवर फेंकना हर गेंदबाज के लिए पहाड़ चढ़ने जैसा होता है. लेकिन सुपर ओवर में 0 रन खर्च करना ये किसी चमत्कार से कम नहीं. वेस्टइंडीज के दिग्गज फिरकी मास्टर सुनील नरेन के नाम टी20 क्रिकेट के सुपर ओवर मेडन फेंकने का अटूट रिकॉर्ड दर्ज है. यह कारनामा उन्होंने साल 2014 में कैरेबियन प्रीमियर लीग में किया, जब रेड स्टील और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच मुकाबला रोमांचक मोड़ ले चुका था. 

सुपर ओवर में रनों के लिए तरसे बैटर

मुकाबले में 20 ओवरों के बाद स्कोर बराबर था, जिसमें रेड स्टील 118/8 और गुयाना अमेजन वॉरियर्स 118/9 पर थे. जिसके बाद सुपर ओवर हुआ वॉरियर्स ने वन-ओवर एलिमिनेटर में पहले बल्लेबाजी की और स्टील्स के सामने सेक्स बॉल में जीत के लिए 12 रन का लक्ष्य रखा. इसके बाद जो हुआ उसपर कोई विश्वास नहीं कर पाया. विरोधी टीम के बड़े-बड़े धुरंधर सुनील नरेन की 6 गेंद में खाता भी नहीं खोल सके. 

ये भी पढ़ें.. चोट या बहाना, शमी के साथ हुआ 'खेला'?... पूर्व कोच ने उठाया पर्दा, चक्कर में पड़े रिकी पोंटिंग

कैसा था ओवर?

स्टील्स की तरफ से बैटिंग करने निकोलस पूरन उतरे, जिन्हें बेहद विस्फोटक बैटिंग के तौर पर जाना जाता है. लेकिन नरेन ने पूरन को बांध दिया. पहली गेंद पर पूरन को कोई रन नहीं मिला. दूसरी बॉल स्किड हुई और प्ले एंड मिस हुआ. तीसरी गेंद भी उसी लाइन पर थी और पूरन फिर बीट हो गए. चौथी गेंद पर भी पूरन ने बल्ला घुमाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. 5वीं बॉल जब पूरन से कनेक्ट हुई तो लॉन्ग ऑफ पर मार्टिन गुप्टिल ने कैच थमा बैठे.
छठी गेंद का सामना करने उतरे रॉस टेलर ने स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन चूक गए. इस तरह से नरेन ने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि अपने नाम एक अटूट रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिया.

Trending news