13 पारी, 4 शतक और रनों का अंबार, साल-दर-साल स्मृति मंधाना बेमिशाल, आईसीसी ने दिया खास तोहफा
Advertisement
trendingNow12619225

13 पारी, 4 शतक और रनों का अंबार, साल-दर-साल स्मृति मंधाना बेमिशाल, आईसीसी ने दिया खास तोहफा

Smriti Mandhana: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. साल 2024 में उन्होंने वनडे में रनों का अंबार लगा दिया. अब आईसीसी ने उन्हें महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा है.

 

Smriti Mandhana

Smriti Mandhana: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. साल 2024 में उन्होंने वनडे में रनों का अंबार लगा दिया. अब आईसीसी ने उन्हें महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा है. मंधाना ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से 2024 में कई रिकॉर्ड्स कायम किए. शानदार प्रदर्शन का उन्हें रिजल्ट देखने को मिला और उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया. 

कैसा रहा प्रदर्शन?

भारत की उप कप्तान मंधाना ने 2024 में 13 पारियों में 747 रन बनाए जो किसी कैलेंडर वर्ष में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बाएं हाथ की यह बल्लेबाज 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं. उन्होंने इस दौड़ में दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट (697 रन), इंग्लैंड की टैमी ब्युमोंट (554 रन) और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज (469 रन) को पीछे छोड़ा. 

मंधाना ने लगाए 4 शतक

मंधाना ने 2024 में वनडे में चार शतक जड़कर महिला क्रिकेट का नया रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने इसके साथ सौ से अधिक बार गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया. मंधाना ने 2024 में 95 चौके और छह छक्के जड़ें. इस 28 साल की बल्लेबाज ने 57.86 की शानदार औसत के अलावा 95.15 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से रन बनाये.

ये भी पढ़े... कप्तानी का बोझ पड़ते ही खुल गई सूर्या की पोल, बल्ले को लग गया जंग, क्या खुद को करेंगे ड्रॉप?

शतक के साथ नए साल का आगाज

उन्होंने बेहतर गेंदबाजी इकाई वाली टीमों के खिलाफ भी कई बड़ी पारियां खेली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जून 2024 में उन्होंने लगातार दो शतक लगाये. भारत ने इस श्रृंखला को 3-0 से जीता था. उन्होंने अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी श्रृंखला के निर्णायक मैच में शतक लगाया था. मंधाना ने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में भी शतक जड़ा था लेकिन उनकी शानदार पारी के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा. अब 2025 का आगाज भी उन्होंने शानदार अंदाज में किया है. मंधाना 2025 में वनडे की तीन पारियों में 41, 73 और 135 का स्कोर किया. 

Trending news