सिक्सर किंग इज बैक..., सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की अंधाधुंध बैटिंग, हैदराबाद में आई रनों की सुनामी
Advertisement
trendingNow12542831

सिक्सर किंग इज बैक..., सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की अंधाधुंध बैटिंग, हैदराबाद में आई रनों की सुनामी

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने लंबे समय बाद मैदान पर वापसी की. दोनों सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलने उतरे. सूर्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद मैदान पर उतरे.

सिक्सर किंग इज बैक..., सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की अंधाधुंध बैटिंग, हैदराबाद में आई रनों की सुनामी

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने लंबे समय बाद मैदान पर वापसी की. दोनों सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलने उतरे. सूर्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद मैदान पर उतरे. दूसरी ओर, शिवम दुबे ने तीन महीने बाद चोट से वापसी की. सूर्यकुमार और शिवम ने सर्विसेज के खिलाफ तूफानी पारी खेली और जमकर चौके-छक्के लगाए. मुंबई ने इस मैच में 39 रन से जीत हासिल की.

सूर्या-शिवम ने मचाई तबाही

सूर्या ने 46 गेंद में 70 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.17 का रहा. दूसरी ओर, शिवम ने 37 गेंद पर ही नाबाद 71 रन ठोक दिए. उनके बल्ले से 2 चौके और 7 छक्के निकले. उनका स्ट्राइक रेट 197.22 का रहा. दोनों ने मिलकर सर्विसेज की गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी. सूर्या और शिवम ने 9 चौके और 11 छक्के लगाए. 

प्लेयर ऑफ द मैच बने शिवम

मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट पर 192 रन बनाए.  जवाब में सर्विसेज की टीम 19.3 ओवर में 153 रन पर सिमट गई. मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने 25 रन देकर चार विकेट झटके.  बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने भी तीन विकेट लिए. शिवम दुबे ने भी एक विकेट अपने नाम किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स ने शिवम दुबे को रिटेन करने के लिए 12 करोड़ रुपये खर्च किए.

 

 

ये भी पढ़ें: ​टीम इंडिया को मिल गया रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट! महान खिलाड़ी ने बताया नए कप्तान का नाम

रहाणे, अय्यर और पृथ्वी फेल

सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी शॉ जैसे सितारों से सजी इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं. अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. वह उस टीम के कप्तान बन सकते हैं. इस मैच में रहाणे और पृथ्वी ने ओपनिंग की. पृथ्वी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. उनका खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा और वह पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर खाता खोले बगैर आउट हो गए. रहाणे ने 18 गेंद पर 22 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 14 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी विवाद में क्यों आया दाऊद इब्राहिम का नाम? भारत को धमकी...पूर्व कप्तान ने उगला जहर

मोहित अहलावत की फिफ्टी बेकार

सर्विसेज के कप्तान मोहित अहलावत ने अर्धशतकीय पारी खेली. वह 40 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. उनकी पारी के बावजूद सर्विसेज की टीम को हार का सामना करना पड़ा. मोहित इससे पहले दिल्ली की टीम से खेलते थे. वह दिल्ली के लोकल टी20 मैच में 72 गेंद पर नाबाद 302 रन बना चुके हैं. हालांकि, मुंबई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ वह ऐसी पारी नहीं खेल पाए और सर्विसेज को हार का सामना करना पड़ा.

Trending news