Shivam Dube: जो रोहित-कोहली सालों के करियर में नहीं कर पाए, इस बल्लेबाज ने 20वें मैच में किया ये कमाल
Advertisement
trendingNow12060108

Shivam Dube: जो रोहित-कोहली सालों के करियर में नहीं कर पाए, इस बल्लेबाज ने 20वें मैच में किया ये कमाल

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपने नाम एक अनोखा कीर्तिमान कर लिया. इंदौर में खेले गए दूसरे टी20I मैच में उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Shivam Dube: जो रोहित-कोहली सालों के करियर में नहीं कर पाए, इस बल्लेबाज ने 20वें मैच में किया ये कमाल

Shivam Dube vs Afghanistan: भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ हुए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस मैच में यशस्वी जायसवाल (68 रन) और शिवम दुबे (नाबाद 63 रन) के शानदार अर्धशतक जड़े. शिवम दुबे ने इस मैच में कुछ ऐसा कर दिया जो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भारतीय बल्लेबाज अपने सालों लंबे करियर में अब तक नहीं कर पाए. दुबे ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

ऐसा रहा मैच का हाल 

इस मैच में टॉस रोहित शर्मा ने जीता और अफगानिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया. अफगानिस्तान की टीम पूरे ओवर खेलते हुए आखिरी गेंद पर 172 रन बनाकर ऑलआउट हुई. इसके जवाब में भारत ने 4 विकेट खोकर 15.4 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. शिवम दुबे ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा. वहीं, यशस्वी जायसवाल ने भी 34 गेंदों में 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके बल्ले से 6 छक्के और 5 चौके निकले.

दुबे का अनोखा कीर्तिमान

शिवम दुबे ने इंदौर टी20 इंटरनेशनल मैच में 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह अफगानिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने हैं. इनसे पहले 17 गेंदों में पॉल स्टर्लिंग ने 2012 में यह कमाल किया था. दूसरा सबसे तेज अर्धशतक 21 गेंदों में सीन विलियम्स ने 2015 में जड़ा था.

अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे तेज सबसे तेज T20I फिफ्टी

17 गेंद - पॉल स्टर्लिंग दुबई 2012
21 गेंद - सीन विलियम्स बुलावायो 2015
22 गेंद - शिवम दुबे इंदौर 2024

कोहली ने नाम किया ये रिकॉर्ड 

विराट कोहली ने भी इस मैच में एक रिकॉर्ड अपने नाम किया. कोहली ने इस मैच में 29 रन बनाए. इन रनों के साथ ही वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टारगेट का पीछा करते हुए 2000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली के नाम टेस्ट में भी रन चेज करते हुए 2000 से ज्यादा रन हैं. वहीं, वनडे में विराट को चेज मास्टर कहा जाता है. इस फॉर्मेट में उनके नाम रन चेज करते हुए 7794 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 27 शतक लगाने में भी कामयाब हुए हैं.

Trending news