Shivam Dube: भारत के इस मैच विनर ऑलराउंडर ने दी बड़ी खुशखबरी, घर में नन्ही परी ने रखे कदम
Advertisement
trendingNow12587918

Shivam Dube: भारत के इस मैच विनर ऑलराउंडर ने दी बड़ी खुशखबरी, घर में नन्ही परी ने रखे कदम

स्टार भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे के घर में नन्ही परी का आगमन हुआ है. उनकी पत्नी अंजुम खान ने बेटी को जन्म दिया है. इस कपल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए यह खुशखबरी फैंस तक पहुंचाई.

Shivam Dube: भारत के इस मैच विनर ऑलराउंडर ने दी बड़ी खुशखबरी, घर में नन्ही परी ने रखे कदम

Shivam Dube Wife Anjum Khan: भारत के स्टार मैच विनर ऑलराउंडर शिवम दुबे के घर में नन्ही परी का आगमन हुआ है. उनकी पत्नी अंजुम खान ने बेटी को जन्म दिया. इस कपल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए यह खुशखबरी फैंस तक पहुंचाई. 2021 में शादी के बंधन में बंधने के बाद शिवम दुबे-अंजुम खान 2022 में पहली बार माता-पिता बने, जब बेटे अयान दुबे का जन्म 13 फरवरी को हुआ. अब दूसरी बार घर में किलकारी गूंजी है.

बेटी का रखा ये नाम

4 जनवरी को शिवम दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपने दूसरे बच्चे के जन्म की जानकारी शेयर करते हुए एक पोस्ट किया. 31 साल के इस ऑलराउंडर ने लिखा, '03.01.2025. यह एक लड़की है. हमारा दिल और भी बड़ा हो गया, क्योंकि हम 4 लोगों का परिवार बन गए. महविश शिवम दुबे का स्वागत है. #पूरा परिवार.' उनके इस पोस्ट पर तमाम फैंस बधाई दे रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by shivam dube (@dubeshivam)

2021 में रचाई थी शादी

शिवम दुबे ने 16 जुलाई, 2021 को मुंबई में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी रचाई थी. कपल ने हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी की थी. शादी के अगले साल 13 फरवरी, 2022 को अपने पहले बच्चे 'अयान (बेटे)' का स्वागत किया. अब 2025 की शुरुआत में उन्हें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला, जिससे उनके परिवार की खुशी और बढ़ गई.

शिवम दुबे के क्रिकेट करियर की बात करें तो यह ऑलराउंडर वर्तमान में मुंबई टीम का हिस्सा हैं, जो 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी खेल रही है. तीन मैचों में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 80 रन बनाए हैं और एक विकेट लिया है. शिवम 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का भी हिस्सा थे. उन्होंने पांच मैचों में 75.50 की शानदार औसत से 151 रन बनाए, जिसमें सर्विसेज के खिलाफ 71* रन की मैच विनिंग पारी भी शामिल थी. 

वर्ल्ड कप विनर हैं शिवम दुबे

शिवम दुबे ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में भारत के लिए डेब्यू किया था. वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे, जहां उन्होंने सभी मुकाबले खेले. 8 पारियों में उनके बल्ले से 22.16 की औसत से 133 रन निकले. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में दुबे ने 16 गेंदों पर 27 महत्वपूर्ण रन जोड़े थे.

Trending news