टीम इंडिया में विस्फोटक ओपनर की होगी वापसी, कप्तान ने कर दिया कंफर्म, विरोधियों की बढ़ी टेंशन
Advertisement
trendingNow12594827

टीम इंडिया में विस्फोटक ओपनर की होगी वापसी, कप्तान ने कर दिया कंफर्म, विरोधियों की बढ़ी टेंशन

Team India: भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर शेफाली वर्मा खराब फॉर्म के चलते कई दिनों से टीम इंडिया से बाहर रहीं. लेकिन अब उनकी वापसी कंफर्म हो चुकी है. आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शेफाली एक्शन में नजर आएंगी.

 

Shafali Verma

Team India: भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर शेफाली वर्मा खराब फॉर्म के चलते कई दिनों से टीम इंडिया से बाहर रहीं. लेकिन अब उनकी वापसी कंफर्म हो चुकी है. आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शेफाली एक्शन में नजर आएंगी. नियमित कप्तान स्मृति मंधाना ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले साल खराब प्रदर्शन के कारण बाहर की गईं सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा निश्चित रूप से टीम की योजना में बनी हुई हैं. आयरलैंड के खिलाफ हरमनप्रीत कौर इस सीरीज में रेस्ट पर हैं.

क्या बोली मंधाना?

मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'हरमनप्रीत को आराम दिया गया है. शेफाली पिछली दो या तीन एकदिवसीय श्रृंखलाओं में टीम का हिस्सा नहीं है. उनकी गैरमौजूदगी में प्रतिका (रावल) ने पिछली श्रृंखला में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था. शेफाली ने इस दौरान घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाये है और वह निश्चित रूप राष्ट्रीय टीम की योजना में शामिल है. मैं खुश हूं कि उसने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाये'

'हमारे पास एक संतुलित टीम है'

उन्होंने कहा, 'हमें एक टीम के रूप में हमारे पास जो नहीं है, उसके बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. हम सकारात्मक मानसिकता रखना चाहते हैं कि हमारे पास वास्तव में एक संतुलित टीम है. जिन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है वह वास्तव में अच्छा कर रही हैं.' 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी हार

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन टीम ने घरेलू सरजमी पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला और एकदिवसीय श्रृंखला में क्रमश: 2-1 और 3-0 से जीत दर्ज की. अब आयरलैंड के खिलाफ भी सीरीज जीतने का गोल्डन चांस है.

Trending news