BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, ये धाकड़ खिलाड़ी चोट के चलते टीम से किया गया बाहर
Advertisement
trendingNow11589357

BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, ये धाकड़ खिलाड़ी चोट के चलते टीम से किया गया बाहर

Indian Cricket: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक खिलाड़ी को टीम से बाहर किए जाने पर बड़ा अपडेट दिया है. ये खिलाड़ी चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं बनेगा. 

BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, ये धाकड़ खिलाड़ी चोट के चलते टीम से किया गया बाहर

Indian Cricket Team: रणजी ट्रॉफी चैंपियंस मध्य प्रदेश के खिलाफ 1 से 5 मार्च तक खेली जाने वाली ईरानी ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कुल 26 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. इस टीम की कमान स्टार ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के हाथों में है. वहीं इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह नहीं मिली जो काफी शानदार फॉर्म में है. बीसीसीआई ने अब इस खिलाड़ी को टीम में शामिल ना करने के पीछे की वजह बताई है. 

BCCI ने दिया इस खिलाड़ी पर बड़ा अपडेट

युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इस समय शानदार फॉर्म में हैं, इसके बाद भी वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को अब रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में भी शामिल नहीं किया है. ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर बीसीसीआई के खिलाफ जमकर गुस्सा जाहिर कर रहे थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब प्रेस रिलीज के जरिए सरफराज पर अपडेट दिया है. BCCI की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'सरफराज के बाएं हाथ की छोटी उंगली में फ्रैक्चर है. इसी कारण वो सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे. सेलेक्शन कमिटी ने इस टूर्नामेंट के लिए बाबा इंद्रजीत को उनके विकल्प के तौर पर चुना है.'

इस टूर्नामेंट में लगी थी चोट 

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक सरफराज खान (Sarfaraz Khan), जो पिछले तीन सीजन से काफी रन बना रहा है, उन्हें मुंबई में एक कॉरपोरेट टूर्नामेंट में खेलते हुए अंगुली में चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें 8-10 दिन तक आराम करने की सलाह दी गई है. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने रणजी ट्ऱॉफी 2023 सीजन के 6 मैचों में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 92.66 का रहा. 

घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अभी तक 37 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 79.65 की औसत से 3505 बनाए हैं. इस फॉर्मेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने के बाद उनसे बेहतर औसत सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन का ही है. जबकि 26 लिस्ट ए मैचों में वह 39.08 की औसत से 469 रन बना चुके हैं. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) 84 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1071 बनाए हैं. 

रेस्ट ऑफ इंडिया का स्क्वॉड

मयंक अग्रवाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, यश धुल, बाबा इंद्रजीत, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), अतीत सेठ, सौरभ कुमार, हार्विक देसाई, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, चेतन साकरिया, आकाशदीप, मयंक मार्कंडे, पुलकित नारंग और सुदीप कुमार घरामी.

मध्य प्रदेश की टीम का स्क्वॉड

हिमांशु मंत्री (कप्तान), रजत पाटीदार, यश दुबे, हर्ष गवली, शुभम शर्मा, वेंकटेश अय्यर, अक्षत रघुवंशी, अमन सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, आवेश खान, अंकित कुशवाह, गौरव यादव, अनुभव अग्रवाल और मिहिर हिरवानी.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news