CSK vs KKR: 'माही भाई मेरे साथ...', KKR पर जीत के बाद भावुक हुए ऋतुराज, धोनी को लेकर कह दी बड़ी बात
Advertisement
trendingNow12195658

CSK vs KKR: 'माही भाई मेरे साथ...', KKR पर जीत के बाद भावुक हुए ऋतुराज, धोनी को लेकर कह दी बड़ी बात

IPL 2024: लगातार दो मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार वापसी की और अपने घर में कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से रौंदकर टीम जीत की पटरी पर लौटी. इस जीत के बाद CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भावुक नजर आए. उन्होंने मैच के बाद दिए बयान में धोनी का भी जिक्र किया.

CSK vs KKR: 'माही भाई मेरे साथ...', KKR पर जीत के बाद भावुक हुए ऋतुराज, धोनी को लेकर कह दी बड़ी बात

Ruturaj Gaikwad Statement: ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरी जीत दर्ज करते हुए आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले में केकेआर को मात दी. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से अपने नाम किया. इस जीत के CSK की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. चेन्नई के 5 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं. केकेआर पर जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने धोनी को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए थोड़ा उदासीन है.' ऋतुराज ने आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी को याद करते हुए धोनी का जिक्र किया.

क्या बोले ऋतुराज?

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 58 गेंद में नाबाद 67 की पारी खेल कर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि टीम के लिए अहम फैसले लेने में महेंद्र सिंह धोनी और मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग की मौजूदगी के कारण उनका काम आसान हो जाता है. चेन्नई ने केकेआर को 9 विकेट पर 137 रन पर रोकने के बाद 17.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. 

याद आई पहली हाफ-सेंचुरी

मैच को 14 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से जीतने के बाद ऋतुराज ने कहा, 'इस टीम में मुझे वास्तव में किसी को कुछ बताने की ज़रूरत नहीं है. हर कोई बहुत उत्साहित है, माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) और (स्टीफन) फ्लेमिंग अभी भी अहम फैसलों को लेने के लिए मौजूद हैं.' रुतुराज इस मौके पर आईपीएल में अपनी पहली अर्धशतकीय पारी को याद कर थोड़ो भावुक भी हुए. उन्होंने कहा, 'मुझे पुरानी बातें याद आ गई. आईपीएल में जब मैंने अपना पहला अर्धशतक जड़ा था तब भी माही भाई मेरे साथ मैच फिनिश करने के लिए मौजूद थे.' बता दें कि बतौर कप्तान ऋतुराज का यह पहला अर्धशतक है.

धीमी बल्लेबाजी पर भी दिया बयान

मैच में धीमी बल्लेबाजी का जिक्र किये जाने पर उन्होंने कहा, 'अजिंक्य (रहाणे) के चोटिल होने के कारण जिम्मेदारी मेरे ऊपर थी और मैं टीम के दूसरे खिलाड़ियों को कठिन परिस्थिति में नहीं डालना चाहता था. मैं यह नहीं कहूंगा कि मेरी शुरुआत धीमी है, टी20 में कई बार आप एक या दो गेंदों में चीजों को पलट देते हैं. कभी-कभी आपको आगे बढ़ने के लिए थोड़े भाग्य की जरूरत होती है.  एक्सपर्ट्स शायद मेरे स्ट्राइक रेट के बारे में बात करेंगे.'

पिच को लेकर दिया बयान

ऋतुराज ने पिच को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, '150-160 विकेट था - यदि आप थोड़ा रोटेट करें और बाउंड्री की तलाश करें. यह छक्का मारने वाली पिच नहीं थी. यह वही है जिसे हम सालों से फॉलो करते आ रहे हैं.' ऋतुराज ने जडेजा को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'जड्डू हमेशा पावरप्ले के बाद आते हैं. इस टीम के साथ मुझे चीजें किसी को बताने की जरूरत नहीं है.' 

Trending news