रोहित शर्मा के नए वर्ल्ड रिकॉर्ड से क्रिकेट जगत में खलबली, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड से लेकर PAK तक गूंजा नाम
Advertisement
trendingNow12365443

रोहित शर्मा के नए वर्ल्ड रिकॉर्ड से क्रिकेट जगत में खलबली, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड से लेकर PAK तक गूंजा नाम

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. कई उम्दा शॉट्स से सजी इस पारी के दौरान उन्होंने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट कर दिया. इस महारिकॉर्ड ने क्रिकेट जगत में उनका नाम एक बार फिर गूंजा दिया.

रोहित शर्मा के नए वर्ल्ड रिकॉर्ड से क्रिकेट जगत में खलबली, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड से लेकर PAK तक गूंजा नाम

Rohit Sharma World Record : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. कई उम्दा शॉट्स से सजी इस पारी के दौरान उन्होंने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट कर दिया. इस महारिकॉर्ड ने क्रिकेट जगत में उनका नाम एक बार फिर गूंजा दिया. श्रीलंका के कोलंबो में बने इस इंटरनेशनल रिकॉर्ड की गूंज इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया से लेकर पाकिस्तान तक सुनाई दी. सोशल मीडिया पर उनकी इस महान उपलब्धि की जमकर तारीफ हो रही है. आइए जानते हैं उन्होंने कौन सा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले बल्लेबाज तो हैं ही, लेकिन अब वह बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन रहे हैं. इस मैच से पहले बतौर कप्तान उनके नाम 231 छक्के दर्ज थे. उन्होंने मैच में तीन छक्के लगाए और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयोन मॉर्गन (233) को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बन गए. रोहित शर्मा (234) की यह उपलब्धि बेहद महान है.

8 महीने बाद रोहित ने खेला ODI मैच

रोहित शर्मा ने यह वनडे मैच 8 महीने बाद खेला. इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने नवंबर 2023 में वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला खेला था. इसके बाद से वह इस फॉर्मेट का हिस्सा नहीं थे. इस बीच टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप जीता. रोहित शर्मा ने वनडे में 8 महीने बाद शानदार वापसी की. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में 58 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.

विराट का नहीं चला बल्ला

रोहित शर्मा की तरह विराट कोहली भी 8 महीने बाद कोई वनडे मैच खेलने उतरे, लेकिन उनका बल्ला नहीं चला. विराट सिर्फ 24 रन ही बना पाए. उनकी इस पारी में 2 चौके शामिल रहे. विराट के अलावा शुभमन गिल का भी बल्ला इस मैच में फ्लॉप रहा. गिल 35 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर 23 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. वॉशिंगटन सुंदर 5 रन बनाकर आउट हुए.

Trending news