T20 सीरीज के बीच भारत को तगड़ा झटका, अचानक बाहर हुए 2 खूंखार खिलाड़ी, इन प्लेयर्स की चमकी किस्मत
Advertisement
trendingNow12616648

T20 सीरीज के बीच भारत को तगड़ा झटका, अचानक बाहर हुए 2 खूंखार खिलाड़ी, इन प्लेयर्स की चमकी किस्मत

India Squad for England T20 series: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के बीच भारत को बड़ा झटका लगा. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह चोट के कारण अगले दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. वह पीठ की समस्या के कारण नहीं खेल पाएंगे.

T20 सीरीज के बीच भारत को तगड़ा झटका, अचानक बाहर हुए 2 खूंखार खिलाड़ी, इन प्लेयर्स की चमकी किस्मत

India Squad for England T20 series: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के बीच भारत को बड़ा झटका लगा. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह चोट के कारण अगले दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. वह पीठ की समस्या के कारण नहीं खेल पाएंगे. उनके स्थान पर ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को वापस बुलाया गया है. रमनदीप सिंह साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ थे, लेकिन इंग्लैंड से सीरीज के लिए उनका सेलेक्शन नहीं हुआ था.

नीतीश कुमार रेड्डी भी आउट

दूसरी ओर, ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर हो गए. उनकी जगह ऑलराउंडर शिवम दुबे को टीम में बुलाया गया है. नीतीश कुमार रेड्डी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सीरीज के बाकी बचे मैचों में नहीं खेलेंगे. 21 साल के रेड्डी को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने में लगभग चार सप्ताह के आराम और रिहैबिलिटेशन की जरूरत होगी. इसके यह मायने हो सकते हैं कि रेड्डी की वापसी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए होगी.

ये भी पढ़ें: Adam Gilchrist vs MS Dhoni: गिलक्रिस्ट या धोनी...वनडे में कौन महान? रिकॉर्ड देखकर हो जाएंगे हैरान

पहले भी चोटिल हुए थे नीतीश

पिछली बार नीतीश रेड्डी को जिम्बाब्वे के अपने पहले टी20 दौरे के दौरान चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा था और तब भी दुबे ने ही उनकी जगह ली थी. दुबे की 28 जनवरी को राजकोट में तीसरे टी20 मैच से पहले राष्ट्रीय टीम से जुड़ने की उम्मीद है. दुबे ने अपना पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ था. वह पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हो गये थे. उन्होंने रिहैबिलिटेशन पूरी करने के बाद हाल ही में घरेलू क्रिकेट में वापसी की है.

 

 

शिवम दुबे ने डोमेस्टिक क्रिकेट में की है वापसी

इस 31 साल के खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया में प्रभावित करने वाले युवा हरफनमौला रेड्डी को टीम में शामिल किया है. दुबे हालांकि चोट से वापसी के बार अपने पहले रणजी मैच में प्रभावित करने में नाकाम रहे. वह जम्मू कश्मीर के खिलाफ दोनों पारियों में खाता खोलने में नाकाम रहे. बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले दुबे ने अब तक 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं जिसमें उन्होंने लगभग 135 की स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए हैं. उन्होंने 11 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: धोनी या गिलक्रिस्ट नहीं...तिहरा शतक लगाने वाले से हुई ऋषभ पंत की तुलना, महान बॉलर की भविष्यवाणी

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह (दूसरे और तीसरे टी20 से बाहर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह.

 

Trending news