54 मैच 300 विकेट! इंटरनेशनल क्रिकेट का वो महारिकॉर्ड, जिसे तोड़ने वाला कहलाएगा महान
Advertisement
trendingNow12618463

54 मैच 300 विकेट! इंटरनेशनल क्रिकेट का वो महारिकॉर्ड, जिसे तोड़ने वाला कहलाएगा महान

इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों को याद किया जाए तो सबसे ऊपर मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न का नाम आता है. इन दोनों के कई ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड आज भी कायम हैं, जिनके आस-पास भी कोई नहीं है.

54 मैच 300 विकेट! इंटरनेशनल क्रिकेट का वो महारिकॉर्ड, जिसे तोड़ने वाला कहलाएगा महान

Test Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों को याद किया जाए तो सबसे ऊपर मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न का नाम आता है. इन दोनों के कई ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड आज भी कायम हैं. हालांकि, एक वर्ल्ड रिकॉर्ड ऐसा भी है, जिसमें एक बॉलर ने इन दोनों दिग्गज को पीछे छोड़ रखा है. यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड के किसी गेंदबाज के नाम नहीं, बल्कि भारतीय बॉलर के नाम है. यहां जिस रिकॉर्ड की हम बात कर रहे हैं वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट हासिल करने का. ये ऐसा रिकॉर्ड है जिसे भविष्य में जो भी कोई तोड़ेगा उसे महान कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं.

54 मैच 300 विकेट...

टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले बॉलर और कोई नहीं बल्कि, भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं. जी हां, 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इस 'फिरकी किंग' ने सिर्फ 54वें टेस्ट मैच में ही 300वां टेस्ट विकेट हासिल कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 2017 में अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की. उनसे पहले इस रिकॉर्ड पर कब्जा ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली का था, जिन्होंने 1981 में खेले अपने 56वें टेस्ट मैच में 300 विकेट हासिल किए थे.

जो तोड़ेगा कहलाएगा महान

अश्विन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए किसी भी गेंदबाज को अपने 53वें टेस्ट मैच में 300 विकेट हासिल करने होंगे. जो भी गेंदबाज अश्विन का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेगा वो महान इसलिए कहलाएगा क्योंकि इतने कम मैचों में 300 विकेट लेना अपने आप में महान उपलब्धि है. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना जो कद बनाया, वो किसी परिचय का मोहताज नहीं. यह दिग्गज इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला भारत का दूसरा और दुनिया का आठवां बॉलर है. उन्होंने टेस्ट 537 विकेटों के साथ करियर को बाय-बाय कहा.

सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 बॉलर

आर अश्विन - 54 मैच
डेनिस लिली - 56 मैच
मुथैया मुरलीधरन - 58 मैच
रिचर्ड हेडली - 61 मैच
मैलकॉम मार्शल - 61 मैच

टॉप-5 स्पिनर्स में अश्विन का भी नाम है

बात करें अश्विन की तो उन्हें टेस्ट का दिग्गज बॉलर यूं ही नहीं कहा जाता. दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले स्पिनर्स में अश्विन का नाम टॉप-5 में है. वह मुथैया मुरलीधरन. शेन वॉर्न, अनिल कुंबले, नाथन लियोन के बाद लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. अश्विन का टेस्ट करियर 106 मैचों का रहा, जिसमें उन्होंने मुरलीधरन के बराबर सबसे ज्यादा 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी की.

Trending news