R Ashwin: सबसे ज्यादा बोल्ड और LBW... 100वें टेस्ट मैच से पहले जानिए अश्विन के कुछ इंटरेस्टिंग रिकॉर्ड्स
Advertisement
trendingNow12142073

R Ashwin: सबसे ज्यादा बोल्ड और LBW... 100वें टेस्ट मैच से पहले जानिए अश्विन के कुछ इंटरेस्टिंग रिकॉर्ड्स

Team India: टीम इंडिया के दिग्गज टेस्ट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. इसके साथ ही वह 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

R Ashwin: सबसे ज्यादा बोल्ड और LBW... 100वें टेस्ट मैच से पहले जानिए अश्विन के कुछ इंटरेस्टिंग रिकॉर्ड्स

R Ashwin: रविचंद्रन अश्विन, टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. धर्मशाला में होने वाला भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा. भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां व आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से खेला जाएगा. मौजूदा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. इसके अलावा अश्विन ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में कई रिकार्ड्स भी अपने नाम किए. उनके नाम टेस्ट करियर में कई बेहतरीन उपलब्धियां भी हैं. चलिए 99 मैचों के अब तक के टेस्ट करियर की उनकी कुछ अद्भुत उपलब्धियां जानते हैं.

अश्विन बनेंगे 14वें भारतीय खिलाड़ी  

अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच खेलते हुए भारत के 100 या इससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे. अश्विन से पहले भारत के लिए 100+ टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, इशांत शर्मा, हरभजन सिंह, चेतेश्वर पुजारा, वीरेंद्र सहवाग खेल चुके हैं.

भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर - 200 मैच
राहुल द्रविड़ - 163 मैच
वीवीएस लक्ष्मण - 134 मैच
अनिल कुंबले - 132 मैच
कपिल देव - 131 मैच
सुनील गावस्कर - 125 मैच
दिलीप वेंगसरकर - 116 मैच
सौरव गांगुली - 113 मैच
विराट कोहली - 113 मैच
इशांत शर्मा - 105 मैच
हरभजन सिंह - 103 मैच
चेतेश्वर पुजारा - 103 मैच
वीरेंद्र सहवाग - 103 मैच

अश्विन के नाम हैं ये अद्भुत उपलब्धियां

अश्विन (37 साल 306 दिन) टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय गेंदबाज हैं और वीनू मांकड़ (वेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 साल 300 दिन, 2023) के बाद टेस्ट मैच में पांच विकेट (37 साल 159 दिन बनाम इंग्लैंड, 2024) लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज भारतीय हैं. 

अश्विन के नाम किसी भी स्पिनर द्वारा बोल्ड और LBW (214; बोल्ड - 101, एलबीडब्ल्यू - 113) द्वारा सबसे ज्यादा विकेट हैं और वह एंडरसन (233) के बाद कुल मिलाकर दूसरे नंबर पर हैं.

अश्विन ने 74 बल्लेबाजों को बिना खाता खोले आउट करने का रिकॉर्ड बनाया है. जो अनिल कुंबले (77) के बाद टेस्ट में किसी भारतीय गेंदबाज के लिए दूसरा सबसे बेस्ट है.

अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में केवल 10 नो-बॉल फेंकी हैं, ये सभी 2021 और 2022 के बीच लगातार पांच सीरीज में फेंकी गई हैं.

अश्विन ने 44 मैचों में गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए (नंबर 1 या नंबर 2 गेंदबाज के रूप में) 170 टेस्ट विकेट (अपने करियर के विकेटों का 33.5 प्रतिशत) हासिल किए हैं. यह स्पिनरों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ है. रंगना हेराथ (104) 100 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र अन्य गेंदबाज हैं.

अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज थे. वह मार्च 2022 में श्रीलंका के विश्वा फर्नांडो के विकेट के साथ इस उपलब्धि तक पहुंचे थे.

Trending news