T20 World Cup: पीएम मोदी ने टीम इंडिया से फोन पर की बात, रोहित-कोहली को दी बधाई, द्रविड़ से कही बड़ी बात
Advertisement
trendingNow12314501

T20 World Cup: पीएम मोदी ने टीम इंडिया से फोन पर की बात, रोहित-कोहली को दी बधाई, द्रविड़ से कही बड़ी बात

PM Narendra Modi spoke to Indian Cricket Team: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया. उसने दूसरी बार खिताब को अपने नाम किया. टीम इंडिया को 2007 के बाद इस टूर्नामेंट में सफलता मिली.

T20 World Cup: पीएम मोदी ने टीम इंडिया से फोन पर की बात, रोहित-कोहली को दी बधाई, द्रविड़ से कही बड़ी बात

PM Narendra Modi spoke to Indian Cricket Team: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया. उसने दूसरी बार खिताब को अपने नाम किया. टीम इंडिया को 2007 के बाद इस टूर्नामेंट में सफलता मिली. भारत 2 बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला दूसरा देश बना है. वेस्टइंडीज की टीम 2012 और 2016 में चैंपियन बनी थी. बारबाडोस में भारतीय टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई और पूरी टीम को बधाई दी.

रोहित और कोहली की तारीफ

पीएम मोदी ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात की. उन्होंने रोहित शर्मा की पूरी टीम को बधाई दी. पीएम मोदी ने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की. उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी सराहना की.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup Prize Money: चैंपियन टीम इंडिया को खटाखट मिले करोड़ों रुपये, हारने वाली साउथ अफ्रीका भी हुई मालामाल

पीएम मोदी ने द्रविड़ का जताया आभार

प्रधानमंत्री ने हार्दिक पांड्या के अंतिम ओवर और सूर्यकुमार यादव के कैच की भी सराहना की. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी खूब तारीफ की. प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए राहुल द्रविड़ का भी आभार जताया.

रोहित और कोहली के लिए पोस्ट

प्रधानमंत्री ने एक्स पर रोहित शर्मा के लिए लिखा, ''आप उत्कृष्टता के प्रतीक हैं. आपकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है. आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा. आज सुबह आपसे बात करके खुशी हुई.'' इसके बाद पीएम मोदी ने विराट कोहली के लिए लिखा, ''आपसे बात करके खुशी हुई. फाइनल की पारी की तरह आपने भारतीय बल्लेबाजी को शानदार तरीके से संभाला है. आप खेल के सभी रूपों में चमके हैं. टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करना जारी रखेंगे.''

 

 

 

द्रविड़ की जमकर तारीफ

पीएम मोदी ने राहुल द्रविड़ के लिए लिखा, ''राहुल द्रविड़ की अविश्वसनीय कोचिंग यात्रा ने भारतीय क्रिकेट की सफलता को आकार दिया है.उनकी अटूट लगन, रणनीतिक अंतर्दृष्टि और सही प्रतिभा को निखारने ने टीम को बदल दिया है. भारत उनके योगदान और पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए उनका आभारी है. हमें उन्हें वर्ल्ड कप उठाते हुए देखकर खुशी हुई. उन्हें बधाई देकर खुशी हुई.''

 

 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड...टी20 वर्ल्ड कप जीतकर कोहली के करियर पर लगे 4 चांद, ऐसा करने वाले पहले प्लेयर

 

 

वीडियो भी किया था जारी
इससे पहले प्रधानमंत्री ने मैच के तुरंत बाद वीडियो जारी कर पूरे देश को बधाई दी थी. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कहा, ''हमें गर्व है कि टीम टी20 विश्व कप अपने घर लेकर आई. यह जीत हर एक भारतीय के लिए बड़ी जीत है. यह जीत इसलिए भी बड़ी जीत है क्योंकि टीम इंडिया ने एक भी मैच बिना हारे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप तो जीता ही साथ में करोड़ों भारतीयों का दिल भी जीता है. यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है कि उसने एक भी मैच नहीं हारा. हमारी टीम शानदार अंदाज में टी-20 विश्व कप लेकर आई, हमें उन पर गर्व है.''

vs

Virat Kohli

Social Media Score

Scores
Over All Score 74
Digital Listening Score89
Facebook Score79
Instagram Score89
X Score88
YouTube Score0

vs

Rohit Sharma

Social Media Score

Scores
Over All Score 58
Digital Listening Score69
Facebook Score67
Instagram Score68
X Score67
YouTube Score0

TAGS

Trending news