Advertisement
trendingPhotos2298847
photoDetails1hindi

विराट कोहली-स्टीव स्मिथ, जो रूट या केन विलियम्सन...फैब-4 में कौन नंबर-1 कैप्टन? जानें कप्तानी का रिकॉर्ड

मौजूदा समय में दुनिया के टॉप-4 बल्लेबाजों में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट शामिल हैं. इन्हें फैब-4 भी कहा जाता है. ये दिग्गज अपने-अपने देश की कप्तानी भी कर चुके हैं, लेकिन अब वो समय है जब इन चारों ने कप्तानी छोड़ दी है. ऐसे में आए जानते हैं बैटिंग के इन महारथियों का कप्तानी में कैसा रिकॉर्ड रहा है. किसने सबसे ज्यादा मैच जिताए हैं और किसकी कप्तानी में सबसे ज्यादा हार मिली हैं.

बैटिंग में माहिर फैब-4

1/5
बैटिंग में माहिर फैब-4

विराट, स्मिथ, विलियमसन और रूट दुनिया के टॉप क्लास बल्लेबाजों में शुमार हैं. मौजूदा समय के यह चारों सबसे बेस्ट बल्लेबाज हैं. विराट कोहली इन चारों में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट के नाम तीनों फॉर्मेट में 26738 रन हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर जो रूट हैं. उन्होंने 19151 रन बनाए हैं. केन विलियमसन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 18128 रन अब तक बनाए हैं. आखिर में स्टीव स्मिथ हैं. स्मिथ ने तीनों फॉर्मेट में 16255 रन बनाए हैं.

 

टॉप पर विराट कोहली

2/5
टॉप पर विराट कोहली

फैब-4 में सबसे बेस्ट कप्तानी रिकॉर्ड विराट कोहली का है. 213 मैचों में उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी की और 63.38 के विनिंग पर्सेंटेज के साथ 135 मैचों में जीत दिलाई. टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने भारत को 40 मैच (68 मैचों में कप्तानी की) जिताए. वनडे में 95 मैचों में कप्तानी करते हुए 65 मैच जिताए. टी20 इंटरनेशनल में कोहली ने 50 मुकाबलों में कप्तानी की और 30 जीत दिलाईं.

 

स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर

3/5
स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 104 मैचों में कप्तानी करते हुए 52.88 विनिंग पर्सेंटेज के साथ 55 जीत दिलाई हैं. स्मिथ ने 38 टेस्ट मैचों में 21 जीत दिलाई हैं. वहीं, 58 वनडे मैचों में 30 जीत दिलाई हैं और 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी उन्होंने कमान संभाली है, जिसमें 4 जीत मिली हैं.

 

विलियमसन तीसरे नंबर पर

4/5
विलियमसन तीसरे नंबर पर

केन विलियमसन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड टीम की 206 मैचों में कमान संभाली और 51.94 के विनिंग पर्सेंटेज के साथ 107 मैच जिताए. टेस्ट में इस अनुभवी क्रिकेटर ने 40 टेस्ट मैचों में 22 मुकाबले जिताए. वनडे में 91 मैच खेलते हुए विलियमसन ने 46 जीत दर्ज कराईं और टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 75 मुकाबले खेलते हुए 39 जीत दिलाईं.

 

जो रूट चौथे नंबर पर

5/5
जो रूट चौथे नंबर पर

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट फैब-4 में चौथे सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने 64 मुकाबलों में इंग्लिश टीम की कमान संभालते हुए 27 ही जीते. इंग्लैंड के इस अनुभवी बल्लेबाज ने सिर्फ टेस्ट मैचों में ही कप्तानी की है और उनका विनिंग पर्सेंटेज 42.18 रहा है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़