Test Cricket: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. इसका नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है. इसी तरह टेस्ट में कई देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज की ट्रॉफियों के अलग-अलग नाम हैं. हम आपको यहां ऐसे 10 मशहूर ट्रॉफी के नाम बता रहे हैं. शायद इनमें से कई नाम तो आपने सुने भी नहीं होंगे.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एक इंटरनेशनल टेस्ट सीरीज है. इस सीरीज का नाम प्रतिष्ठित पूर्व कप्तानों ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर और भारत के सुनील गावस्कर के नाम पर रखा गया है. 1996/97 में पहली बार इसका आयोजन हुआ था.
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज का नाम क्रो-थोर्प ट्रॉफी रखा गया है. इसकी शुरुआत मौजूदा सीरीज से ही हुई है. यह सीरीज न्यूजीलैंड के दिग्गज मार्टिन क्रो और दिग्गज इंग्लिश क्रिकेटर ग्राहम थोर्प के नाम पर रखा गया है.
बेसिल डी'ओलिवेरा ट्रॉफी सीरीज इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाती है. यह ट्रॉफी उस टीम को दी जाती है जो दो देशों के बीच टेस्ट सीरीज जीतती है. अगर सीरीज ड्रॉ होती है, तो विजेता ट्रॉफी अपने पास रखता है. यह पहली बार 2004-05 में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई थी. ट्रॉफी का नाम बेसिल डी'ओलिवेरा के नाम पर रखा गया है, जो साउथ अफ्रीका में जन्मे अंग्रेजी टेस्ट क्रिकेटर थे. उन्हें 1968-69 में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अंग्रेजी टीम में शामिल किया गया था, जिसके कारण डी'ओलिवेरा के 'रंगीन' वर्गीकरण के कारण साउथ अफ्रीकी अधिकारियों की आपत्तियों के बाद दौरे को रद्द कर दिया गया था.
बेनाउड-कादिर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीमों के बीच खेली जाने वाली एक टेस्ट सीरीज है. इसे मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के दौरान लॉन्च किया गया था. ट्रॉफी का नाम रिची बेनाउड और अब्दुल कादिर के नाम पर रखा गया है, जो अपने-अपने देशों के लिए शानदार क्रिकेटर और लेग स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.
वॉर्न-मुरलीधरन ट्रॉफी 2007 से 2008 सीजन के बाद ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका टेस्ट सीरीज के विजेता को सौंपी जाती है. इस ट्रॉफी का नाम टेस्ट क्रिकेट में दो सबसे जायदा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न के नाम पर रखा गया है.
क्लाइव लॉयड ट्रॉफी वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट सीरीज के विजेता को दी जाती है. ट्रॉफी पहली बार 2001 में जिम्बाब्वे में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के रूप में खेली गई. हालांकि, दोनों देशों ने 1999/2000 सीजन के दौरान ट्रॉफी के नामकरण से पहले एक सीरीज खेली थी. एक और दो टेस्ट मैचों की सीरीज वेस्टइंडीज ने 2-0 से जीती थी. वेस्टइंडीज ने 2017-18 सीजन की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती.
फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी का आयोजन वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के रूप में होता है. ट्रॉफी का नाम फ्रैंक वॉरेल के नाम पर रखा गया है, जो वेस्टइंडीज के पहले नियमित अश्वेत कप्तान थे. इसे पहली बार ऑस्ट्रेलिया में 1960-61 की सीरीज के अंत में दिया गया था, जिसका पहला टेस्ट टाई रहा.
रिचर्ड्स-बॉथम ट्रॉफी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के विजेता को दी जाने वाली ट्रॉफी है. इसका नाम पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ियों विव रिचर्ड्स और इयान बॉथम के नाम पर रखा गया है, जो वेस्टइंडीज-इंग्लैंड मुकाबलों में प्रतिद्वंद्वी के रूप में खेलते थे. हालांकि, समरसेट में टीम के साथी और अच्छे दोस्त भी थे.
सर विवियन रिचर्ड्स ट्रॉफी साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के विजेता को दी जाती है. दोनों देशों के बीच यह पहली बार 1991/92 सीजन में एक टेस्ट सीरीज के रूप में खेली गई. दोनों देशों के बीच सीरीज का नाम 1998/99 के साउथ अफ्रीका के वेस्टइंडीज दौरे से शुरू हुआ था, जो मेजबान टीम द्वारा 5-0 से जीती गई 5 मैचों की सीरीज थी.
सोबर्स-टिसेरा ट्रॉफी वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के विजेताओं को दी जाती है. इसे पहली बार दोनों देशों के बीच 2015-16 की सीरीज के बाद दिया गया था. ट्रॉफी का नाम सर गारफील्ड सोबर्स और माइकल टिसेरा के नाम पर रखा गया है, जो दोनों देशों के पुराने समय के प्रमुख क्रिकेटर हैं. पहली सोबर्स-टिसेरा ट्रॉफी 2015 में श्रीलंका ने जीती थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़