Advertisement
trendingPhotos2549518
photoDetails1hindi

Brian Lara: कौन तोड़ेगा लारा का 400 रन का महान वर्ल्ड रिकॉर्ड? ये 3 खूंखार बल्लेबाज रच सकते हैं इतिहास

Brian Lara 400 Runs: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में इस फॉर्मेट की सबसे महान पारी खेलते हुए नाबाद 400 रन ठोके. इससे लारा न सिर्फ टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने, बल्कि एक पारी में 400 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने. 20 साल बीत चुके हैं, लेकिन दुनिया का खूंखार से खूंखार बल्लेबाज लारा के इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सका है. हालांकि, वर्तमान समय में तीन ऐसे युवा विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो इसे तोड़कर इतिहास रच सकते हैं.

लारा ने खेली थी सबसे महान पारी

1/5
लारा ने खेली थी सबसे महान पारी

12 अप्रैल 2004 का दिन हर क्रिकेट फैन को हमेशा याद रहेगा. इस दिन वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टेस्ट की सबसे महान पारी खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में इस दिग्गज ने नाबाद रहते हुए 400 रन जड़ दिए. वह अब तक टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले और 400 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. कोई उनका यह रिकॉर्ड ध्वस्त नहीं कर पाया है.

 

तीन दिन तक क्रीज पर जमे रहे लारा

2/5
तीन दिन तक क्रीज पर जमे रहे लारा

लारा ने तीन दिन तक बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी. बैटिंग फ्रेंडली सेंट जोन्स की पिच पर पहले दिन के अंत तक लारा 86 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे दिन इस दिग्गज ने 300 रनों का आंकड़ा पार किया और स्टंप्स तक 313 रन पर नाबाद रहे. तीसरे दिन वि ऐतिहासिक पल आया, जब वह 400 रनों की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने. 202वें ओवर में लारा ने गैरेथ बैटी की गेंद पर सिंगल लिया और अपना 400वां रन पूरा किया. उन्होंने 13 घंटे से भी ज्यादा बैटिंग करते हुए यह रन बनाए. उन्होंने 582 गेंदों का सामना किया और 43 चौके और चार छक्के लगाए.

 

ये तीन बल्लेबाज कर सकते हैं ध्वस्त

3/5
ये तीन बल्लेबाज कर सकते हैं ध्वस्त

लारा का 400 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड आज की डेट में अगर कोई तोड़ सकता है तो उस रेस में तीन  बल्लेबाज सबसे आगे हैं. इन तीनों ही बल्लेबाजों का नाम लारा खुद ले चुके हैं कि अगर सही परिस्थति मिली तो 400 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इनमें दो भारतीय बल्लेबाज शामिल  हैं.

 

ये दो भारतीय रच सकते हैं इतिहास

4/5
ये दो भारतीय रच सकते हैं इतिहास

लारा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल 400 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच सकते हैं. 16 टेस्ट मैचों के अपने अभी तक के छोटे से करियर में यशस्वी जायसवाल ने बड़े-बड़े कारनामे कर दिग्गजों की तारीफें बटोरी हैं. यह ओपनर बल्लेबाज दो बार दोहरा शतक भी जमा चुका है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे. बात करें शुभमन गिल की तो उन्होंने अब तक 30 टेस्ट मैच खेले हैं. भले ही अब तक उनका सर्वार्धिक स्कोर 128 रन रहा है, लेकिन उनमें लंबी पारियां खेलने और लारा का रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता है.

 

इंग्लैंड का ये धाकड़ भी कर सकता है कमाल

5/5
इंग्लैंड का ये धाकड़ भी कर सकता है कमाल

लारा ने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को भी अपना 400 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का दावेदार बताया था. 25 साल के इस युवा बल्लेबाज ने अब तक 23 टेस्ट मैच खेले हैं. हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में मुल्तान में उन्होंने 317 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. इस पारी से उनकी क्षमता का पता चलता है कि वह लारा का महान वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर सकते हैं. यह बल्लेबाज अब तक 8 शतक जमा चुका है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़