Virat Kohli : भारत के वर्तमान सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर के कई धांसू रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं. इसमें उनका सबसे ज्यादा वनडे शतक का महारिकॉर्ड भी शामिल रहा, जिसपर अब विराट कोहली (50 शतक) का कब्जा है. भले ही विराट, तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दें, लेकिन आज हम मास्टर ब्लास्टर के 4 ऐसे रिकॉर्ड्स लेकर आए हैं, जो विराट कोहली चाह कर भी नहीं तोड़ सकते.
विराट कोहली के अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से तुलना होती रही है. हालांकि, सिर्फ तुलना ही नहीं, विराट ने करके भी दिखाया है. तेंदुलकर के 49 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना को मजाक नहीं, जो विराट कोहली ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड के दौरान उन्हीं के सामने कर दिखाया. अब कोहली दुनिया के सबसे जायदा 50 वनडे शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. अब विराट की नजर दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बनने पर होगी. कोहली 80 शतक अब तक लगा चुके हैं. सचिन के नाम सबसे ज्यादा 100 शतक दर्ज हैं.
सचिन तेंदुलकर दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 200 टेस्ट मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. सचिन का यह रिकॉर्ड विराट के लिए तोड़ना बेहद ही मुश्किल है. विराट अभी तक 113 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं. विराट को अगर उनका यह रिकॉर्ड तोड़ना है तो अगले कई सालों तक यह फॉर्मेट खेलना होगा, जोकि संभव नहीं लगता.
सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. तेंदुलकर ने अपने 200 मैच लंबे टेस्ट करियर में 15971 रन बनाए. उनका यह रिकॉर्ड विराट कोहली शायद ही तोड़ पाएंगे. क्योंकि विराट अभी तक टेस्ट में 10000 रन भी पूरे नहीं कर पाए हैं. विराट के नाम 8873 रन हैं. तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के लिए विराट को 7000 से भी ज्यादा रन चाहिए, जो संभव नहीं लगता.
सचिन तेंदुलकर दुनिया में सबसे लंबे समय तक वनडे फॉर्मेट खेलने वाले क्रिकेटर हैं. 18 दिसंबर 1989 में डेब्यू करने वाले इस महान बल्लेबाज ने 18 मार्च 2012 को यह फॉर्मेट छोड़ा. सचिन 22 साल 91 दिनों तक इस फॉर्मेट में सक्रिय रहे. उनका यह रिकॉर्ड तोड़ना विराट कोहली के लिए कतई आसान नहीं है. कोहली के 18 अगस्त 2008 में वनडे फॉर्मेट में कदम रखने के बाद से अब तक 15 साल 93 दिन हो गए हैं. उन्हें सचिन को पीछे छोड़ने के लिए 2030 तक यह फॉर्मट खेलना जारी रखना होगा, जो संभव नहीं लगता.
सचिन तेंदुलकर दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले क्रिकेटर हैं. उन्होंने 1992 से 2011 तक 6 ODI वर्ल्ड कप खेले. उनका यह रिकॉर्ड भी विराट कोहली नहीं तोड़ पाएंगे. क्योंकि विराट 2011 से अब तक 4 वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे हैं. तेंदुलकर को पीछे करना तो छोड़िए, उनकी बराबरी के लिए भी विराट कोहली 2027 और 2031 वनडे वर्ल्ड कप खेलना होगा, जो मुश्किल ही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़