Advertisement
trendingPhotos1356205
photoDetails1hindi

IND vs AUS: रोहित एंड कंपनी पहुंची मोहाली, विराट, हार्दिक और राहुल एयरपोर्ट पर कुछ यूं आए नजर

India vs Australia T20 Series: भारतीय टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती टी20 मुकाबले के लिए शनिवार को मोहाली पहुंचे. इस बीच कुछ खिलाड़ी शनिवार देर रात को एयरपोर्ट पर नजर आए. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया एशिया कप में मिली हार के बाद पहली बार मैदान पर उतरेगी. 

मास्क लगाए नजर आए विराट

1/7
मास्क लगाए नजर आए विराट

धुरंधर बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी मोहाली पहुंच गए हैं. वह एयरपोर्ट पर मास्क लगाए नजर आए. उन्होंने एक लूज टीशर्ट पहनी हुई थी. उन्होंने सीरीज से पहला नया हेयरकट भी कराया है.

एयरपोर्ट पर इस अंदाज में दिखे राहुल

2/7
एयरपोर्ट पर इस अंदाज में दिखे राहुल

केएल राहुल एयरपोर्ट पर काफी सामान लिए नजर आए. उन्होंने ब्लैक टीशर्ट पहनी थी और हाथ में एक बड़ा बैग भी था. राहुल एशिया कप में अपने बल्ले का कमाल नहीं दिखा पाए थे. हाल में उनकी सर्जरी भी हुई है.

कप्तान रोहित का जोरदार स्वागत

3/7
कप्तान रोहित का जोरदार स्वागत

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी टीशर्ट में ही नजर आए. उन्होंने भी मास्क लगाया हुआ था. एयरपोर्ट के बाहर फैंस अपने कप्तान की एक झलक पाने को बेताब थे. रोहित काफी सिक्योरिटी के बीच घिरे दिखे.

हार्दिक का अलग ही लुक

4/7
हार्दिक का अलग ही लुक

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ब्लैक शर्ट पहने दिखे. जब वह टीम बस में बैठे थे तो फैंस की तरफ उन्होंने हाथ भी हिलाया. 

पत्नी के साथ दिखे बुमराह

5/7
पत्नी के साथ दिखे बुमराह

स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह अपनी पत्नी के साथ मोहाली पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर बुमराह और संजना साथ में नजर आए. संजना एक टीवी प्रेजेंटर भी हैं.

युजवेंद्र और सूर्य भी दिखे

6/7
युजवेंद्र और सूर्य भी दिखे

स्पिनर युजवेंद्र चहल और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी मोहाली पहुंच गए हैं.

साथ-साथ दिखे चाहर और अक्षर

7/7
साथ-साथ दिखे चाहर और अक्षर

पेसर दीपक चाहर और स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल एयरपोर्ट पर साथ में नजर आए. दोनों ने इस दौरान मास्क लगाए हुए थे. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़