Advertisement
trendingPhotos2547376
photoDetails1hindi

IND vs AUS: 11वें मैच में 50 विकेट... एडिलेड में बुमराह का बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बॉलर

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जैसे ही एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में विकेट चटकाया, उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले दिन सिर्फ एक ही विकेट भारत को मिला, जो बुमराह के खाते में आया.

बुमराह ने ख्वाजा को भेजा पवेलियन

1/5
बुमराह ने ख्वाजा को भेजा पवेलियन

एडिलेड में हो रहे पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 180 रन पर सिमट गई. जवाब में स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं. जसप्रीत बुमराह एकमात्र भारतीय गेंदबाज रहे, जिन्हें कोई विकेट मिला. पारी के 11वें ओवर में बुमराह ने ओपनर उस्मान ख्वाजा को चलता किया.

इस मामले में दुनिया के पहले बॉलर बने बुमराह

2/5
इस मामले में दुनिया के पहले बॉलर बने बुमराह

दरअसल, उस्मान ख्वाजा के विकेट के साथ ही बुमराह ने साल 2024 में अपने 50 टेस्ट विकेट कर लिए. बुमराह ने इस साल अपने 11टेस्ट मैच में ही 50 विकेट का आंकड़ा हासिल किया. इसके साथ ही बुमराह इस साल 50 टेस्ट विकेटों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बॉलर भी बन गए. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिनके नाम 46 विकेट दर्ज हैं.

कपिल देव-जहीर खान के क्लब में शामिल

3/5
कपिल देव-जहीर खान के क्लब में शामिल

जसप्रीत बुमराह एक कैलेंडर ईयर में 50 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. उनसे पहले कपिल देव और जहीर खान ही ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज थे, जो 50 विकेट के आंकड़े को छू पाए. कपिल ने दो बार (1983 और 1979) एक साल में 50 से ज्यादा विकेट लिए, जबकि जहीर ने 2002 में यह उपलब्धि हासिल की.

शानदार रहा साल 2024

4/5
शानदार रहा साल 2024

बुमराह के लिए टेस्ट क्रिकेट में यह साल शानदार रहा है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 15.20 की अविश्वसनीय औसत से इस फॉर्मेट में 50 विकेट चटकाए हैं. 2024 में बुमराह ने 30.8 की शानदार गेंदबाजी स्ट्राइक रेट दर्ज की है, जो कि एक साल में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले किसी भी तेज गेंदबाजों में दूसरा सर्वश्रेष्ठ है. वह केवल पाकिस्तान के महान खिलाड़ी वकार यूनिस (1993 में 29.5) से पीछे है.

पहले मैच में की गजब बॉलिंग

5/5
पहले मैच में की गजब बॉलिंग

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बुमराह ने कार्यवाहक कप्तान के रूप में जिम्मा संभाला और गेंदबाजी करते हुए आठ विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. पहली पारी में बुमराह ने पंजा खोलते हुए कुल 5 विकेट चटकाए, जबकि दूसरी पारी में उन्हें 3 विकेट मिले.

ट्रेन्डिंग फोटोज़