Winter Tips: सर्दियों के मौसम में हर कोई गर्म पानी से नहाता है. इसके लिए लोग अपने-अपने घरो में गीजर लगा कर रखते हैं. वहीं, कुछ लोग अपने घरों में पानी गर्म करने वाले रॉड भी रखते हैं. हालांकि लोगों की पसंद गीजर ही होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि गीजर के पानी से नहाने के साइड इफेक्ट भी हैं. तो चलिए जानते हैं.
चूंकि गीजर पानी को बहुत तेजी से गर्म करता है. इसके अलावा उसमें यह भी पता नहीं चलता है कि पानी कितना गर्म है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति नहा लेता है तो उससे उसकी त्वचा जल सकती है. इसके अलावा ज्यादा गर्म पानी से नहाने के कारण स्किन एलर्जी और उसमें रैशेज हो सकते हैं.
अगर कोई व्यक्ति ज्यादा गर्म पानी से नहाता है तो उसके बालों की नमी खत्म हो जाता है. इस कारण बाल रूखे-रूखे लगते हैं. ज्यादा गर्म पानी से नहाने के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं. जिस कारण बाल ज्यादा झड़ते हैं.
ज्यादा गर्म पानी से नहाने के कारण त्वचा की नमी निकल जाती है. इस कारण डिहाइड्रेशन का खतरा हो सकता है. इसके अलावा त्वचा की बाहरी परत कमजोर हो जाती है.
अगर कोई व्यक्ति अस्थमा का मरीज है और ज्यादा गर्म पानी से नहाता है तो उसके लिए सांस की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. वहीं ब्लड सर्कुलेशन पर भी असर पड़ सकता है. इस कारण इंसान थका हुआ महसूस करता है.
गर्मी पानी से नहाने के कारण स्किन से नैचुरल ऑयल्स खत्म हो जाते हैं. इस कारण स्किन देखने में ड्राई और बेजान सी लगती है. वहीं बच्चों को अगर गीजर के पानी से नहला रहे हैं तो उस समय और अधिक सावधानी बरतें.
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़