Advertisement
trendingPhotos1618428
photoDetails1hindi

WPL 2023: इस धाकड़ क्रिकेटर ने गुजरात जाइंट्स पर उठाए सवाल, सरेआम सुना दी खरी-खोटी

Deandra Dottin Controversy: वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन ने महिला प्रीमियर लीग से बाहर रहने पर निराशा जताते हुए कहा कि इसके लिए गुजरात जाइंट्स ने जो कारण बताया, वह हैरान करने वाला है. वेस्टइंडीज की 31 साल की हरफनमौला डिएंड्रा डोटिन को अडानी समूह की टीम ने 60 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें चिकित्सा कारणों से बाहर कर दिया गया.

1/5

गुजरात जाइंट्स ने कहा डोटिन निर्धारित समय सीमा तक चिकित्सा मंजूरी नहीं ले सकी जिसकी वजह से उनकी जगह आस्ट्रेलिया की किम गार्थ को शामिल किया गया. डोटिन ने हालांकि ट्विटर पर कहा, ‘मैं पहली महिला प्रीमियर लीग से मेरे बाहर होने को लेकर लग रही अटकलों पर संक्षिप्त बयान देना चाहती हूं. मैं इस सबसे बहुत निराश हूं. मेरे बाहर होने का जो कारण बताया, वह हैरान करने वाला है.’

2/5

डोटिन ने कहा ,‘अडानी समूह की गुजरात जाइंट्स टीम ने लीग की नीलामी में मुझे खरीदा था. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी ने दावा किया कि मुझे चिकित्सा कारणों से बाहर रखा गया है. इसके बाद कहा गया कि मैं चिकित्सा मंजूरी नहीं ले सकी जबकि 20 फरवरी को ही मुझे वह मिल गई थी.’

3/5

वेस्टइंडीज के लिए 143 वनडे और 127 टी20 खेल चुकी डोटिन ने कहा कि वह टीम प्रबंधन के फैसले से हैरान है. उन्होंने कहा ,‘मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मेरे पेट में हलका दर्द था और सूजन हो गई थी. मैने दिसंबर 2022 में इलाज कराया.'

4/5

डिएंड्रा डोटिन ने कहा, 'इसके बाद विशेषज्ञों को दिसंबर और जनवरी में दिखाया. मुझे 13 फरवरी तक आराम के लिए कहा गया था और 14 फरवरी से मुझे फिटनेस गतिविधियों और खेलने की अनुमति मिल गई.’

5/5

डोटिन ने कहा ,‘मैने अभ्यास शुरू कर दिया. गुजरात जाइंट्स के फिजियो के साथ मैने पूरी ईमानदारी से सारी जानकारी साझा की, लेकिन उसे तोड़ मरोड़कर पेश करके टीम प्रबंधन को बताया गया कि अभ्यास सत्र के बाद मुझे पेट में दर्द उठा है जबकि ऐसा नहीं था. बाद में टीम ने मुझे कनाडा में जांच कराने को कहा. मैने अपने डॉक्टर इयान लुईस से 20 फरवरी को मिली मंजूरी भी टीम को दी थी.’ (Source - PTI)

ट्रेन्डिंग फोटोज़