Champions Trophy 2025: पैसा, सेल्फ रिस्पेक्ट और मेजबानी...चैंपियंस ट्रॉफी विवाद में पाकिस्तानी PM की एंट्री
Advertisement
trendingNow12549525

Champions Trophy 2025: पैसा, सेल्फ रिस्पेक्ट और मेजबानी...चैंपियंस ट्रॉफी विवाद में पाकिस्तानी PM की एंट्री

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हो पाया है. टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी टीम को वहां भेजने से मना कर दिया है.

Champions Trophy 2025: पैसा, सेल्फ रिस्पेक्ट और मेजबानी...चैंपियंस ट्रॉफी विवाद में पाकिस्तानी PM की एंट्री

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हो पाया है. टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी टीम को वहां भेजने से मना कर दिया है. उसके बाद से तनाव लगातार जारी है. आईसीसी ने पाकिस्तान के सामने हाइब्रिड मॉडल पर इस टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए कहा है. इस मॉडल के तहत भारत अपने मैच पाकिस्तान से बाहर खेलेगा.

शेड्यूल को लेकर मामला फंसा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अब तक हाइब्रिड मॉडल पर अपनी सहमति नहीं जताई है. उसने आईसीसी के सामने कुछ शर्तें रखी हैं. वह चाहता है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेलना चाहता है तो उसकी टीम के मैच भी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत से बाहर रखे जाए. इस पर कई बैठके हुई हैं, लेकिन अब तक अंतिम फैसला नहीं हो पाया है. अब इस पूरे विवाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की एंट्री हो गई है.

पाकिस्तानी पीएम की एंट्री

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के मुद्दे पर पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है. शरीफ ने पीसीबी से कहा है कि इस मामले से निपटने के दौरान देश को अपना आत्मसम्मान बनाए रखना चाहिए. शरीफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के संरक्षक भी हैं. उन्होंने पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी से यह भी कहा कि यह केवल पैसे का मामला नहीं है और जनता की भावनाओं को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'अपने होटल के कमरों से...' गावस्कर ने इस बयान से टीम इंडिया के प्लेयर्स को धुन डाला

पीसीबी को निर्देश

नकवी ने रविवार को शरीफ को पर्दे के पीछे की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी, लेकिन पीसीबी ने बैठक का ब्योरा नहीं दिया. सूत्र ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर पीसीबी को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया और भारत द्वारा पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने पर (पीसीबी) अध्यक्ष द्वारा अपनाए गए रुख की सराहना की.'' 

ये भी पढ़ें: हार पर हार...शर्मनाक लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम, विराट कोहली और धोनी की कर ली बराबरी

पैसों और सेल्फ रिस्पेक्ट को ध्यान में रखें: पाकिस्तानी पीएम

शरीफ ने नकवी से कहा कि सब कुछ पैसे के बारे में नहीं है और पाकिस्तान को अपने सेल्फ रिस्पेक्ट को ध्यान में रखते हुए इस मामले से निपटना चाहिए. जियो टीवी ने प्रधानमंत्री के हवाले से कहा कि बैठक के दौरान नकवी से कहा गया, ''पीसीबी द्वारा अपनाया गया रुख चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में सभी पाकिस्तानियों की भावनाओं को दर्शाता है, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है.'' नकवी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी पर कोई भी निर्णय सरकार से सलाह लेने के बाद लिया जाएगा.

Trending news