शर्मनाक: अपने ही घर में उतर गई पाकिस्तान की इज्जत, अब वेस्टइंडीज ने घर में घुसकर रौंदा, 34 साल बाद हुआ ऐसा
Advertisement
trendingNow12618909

शर्मनाक: अपने ही घर में उतर गई पाकिस्तान की इज्जत, अब वेस्टइंडीज ने घर में घुसकर रौंदा, 34 साल बाद हुआ ऐसा

Pakistan vs West Indies 2nd Test Highlights: पाकिस्तान को अपने होमग्राउंड पर एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. मुल्तान में उसे वेस्टइंडीज ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकबले में 120 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही विंडीज टीम ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया.

शर्मनाक: अपने ही घर में उतर गई पाकिस्तान की इज्जत, अब वेस्टइंडीज ने घर में घुसकर रौंदा, 34 साल बाद हुआ ऐसा

Pakistan vs West Indies 2nd Test Highlights: पाकिस्तान को अपने होमग्राउंड पर एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. मुल्तान में उसे वेस्टइंडीज ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकबले में 120 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही विंडीज टीम ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया. पाकिस्तान ने इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में 127 रन से जीत हासिल की थी. उसकी हार के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में फाइनल छोड़कर सारे मैच समाप्त हो गए. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों टीमें फाइनल में नहीं पहुंच पाई. 

वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत

क्रेग ब्रैथवेट की कप्तानी वाली विंडीज टीम के लिए यह जीत ऐतिहासिक है. उसने 34 साल के बाद पाकिस्तान की जमीन पर टेस्ट में सफलता हासिल की है. पिछली बार उसे नवंबर 1990 में जीत हासिल हुई थी. वह फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेला गया था. उस मैच में पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान और वेस्टइंडीज के कप्तान डेसमंड हेंस थे. उस टीम गॉर्डन ग्रीनिज, रिची रिचर्ड्सन, मैल्कम मार्शल, कर्टले एम्ब्रोस, इयान बिशप और कर्टनी वॉल्श जैसे दिग्गज शामिल थे. 

ये भी पढ़ें: Shocking: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएंगे जसप्रीत बुमराह? सामने आ गई होश उड़ा देने वाली रिपोर्ट

वेस्टइंडीज ने सूखे को किया समाप्त

नवंबर 1990 के बाद से वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान में 6 टेस्ट मैच हारी थी और दो ड्रॉ कराने में सफल हो पाई थी. उसने जीत के सूखे को समाप्त करते हुए पाकिस्तानी टीम को धूल चटा दी. यह हार शान मसूद की टीम के जख्मों को कुरेदने वाली है. उसने जानबूझकर स्पिन पिचों का इस्तेमाल किया और टीम अपने ही जाल में फंस गई.

 

 

स्पिन पिच पर वेस्टइंडीज का जलवा

स्पिन पिच पर वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसने 163 रन बनाए और पाकिस्तान को पहली पारी में 154 रन पर समेटकर 9 रनों की लीड भी हासिल कर ली. इसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के 52, विकेटकीपर टेविन इम्लाच ने 35 और आमिर जांगू ने 30 रन की मदद से 244 रन बनाए. इस तरह स्पिन पिच पर पाकिस्तान को जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य मिला.

ये भी पढ़ें: सचिन-लारा और कोहली, क्रिकेट के इन महान बल्लेबाजों के लिए ये ग्राउंड रहा बेहद अशुभ, नहीं ठोक पाए शतक

होमग्राउंड पर नाचे पाकिस्तानी बल्लेबाज

पाकिस्तान की टीम 254 रन के टारगेट का पीछा करते हुए किसी तरह 133 रन बनाए. बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 31 और मोहम्मद रिजवान ने 25 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वॉरिकन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर केविन सिंक्लेयर ने 3 और बाएं हाथ के गुडाकेश मोती ने 2 विकेट लिए. तीनों स्पिनरों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को उसके घर में स्पिन विकेट पर नचा दिया.

Trending news