IPL 2023: पंजाब किंग्स को बीच सीजन आई इस खिलाड़ी की याद, कराची में बाबर आजम को दिखाए दिन में तारे!
Advertisement

IPL 2023: पंजाब किंग्स को बीच सीजन आई इस खिलाड़ी की याद, कराची में बाबर आजम को दिखाए दिन में तारे!

IPL 2023: धुरंधर ओपनर शिखर धवन की कप्तानी में खेल रही पंजाब किंग्स टीम ने आईपीएल-2023 में अभी तक अच्छा खेल दिखाया है और प्लेऑफ की रेस में बरकरार है. इसी बीच एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसने कराची में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को ही दिन में तारे दिखा दिए.

pbks babar azam matt henry

Pakistan vs New Zealand 3rd ODI, Babar Azam Bowled: पंजाब किंग्स टीम ने अभी तक आईपीएल में एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती है. मौजूदा सीजन (IPL-2023) में ये टीम भारत के धुरंधर ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में खेल रही है. टीम ने अभी तक 9 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है. इसी बीच एक खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाल मचा रहा है. 

बाबर आजम को दिखाए दिन में तारे

जिस खिलाड़ी के बारे में जिक्र हो रहा है, वह न्यूजीलैंड के मीडियम पेसर मैट हेनरी (Matt Henry) हैं. 31 साल के हेनरी दाएं हाथ के गेंदबाज हैं जो इस समय कराची में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं. हेनरी ने बुधवार को सीरीज के तीसरे वनडे में कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को ही बोल्ड कर दिया. उन्होंने पारी के 29वें ओवर की तीसरी गेंद पर बाबर को बोल्ड किया, जिस पर खुद पाकिस्तानी कप्तान भी हक्का-बक्का हो गए. बाबर ने 62 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए.

ऑक्शन में नहीं मिला था खरीददार

मैट हेनरी को आईपीएल 2023 की नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था. उन्होंने अपना बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखा था. न्यूजीलैंड के इस स्टार पेसर को पंजाब किंग्स ने 2017 में अपने साथ जोड़ा था. हालांकि तब भी उन्हें केवल 2 मैच खेलने का मौका मिला. जिस तरह की गेंदबाजी मैट हेनरी वनडे सीरीज में कर रहे हैं, वह जाहिर तौर पर पंजाब टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते थे.

ले चुके हैं 400 से ज्यादा विकेट

मैट हेनरी के करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 21 टेस्ट, 69 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हेनरी के नाम टेस्ट में 72, वनडे में 120 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 13 विकेट हैं. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 405 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं.

ये भी पढ़ें

1. विराट से भिड़ने वाले खिलाड़ी का झगड़े के बाद पहला रिएक्शन, खेल जगत में मचा कोहराम!
2. IPL 2023: 5 रन से हारने पर बुरी तरह भड़के कप्तान हार्दिक पांड्या, इस खिलाड़ी को बताया हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार
3. IPL 2023: खत्म हुआ इस भारतीय का क्रिकेट करियर, IPL के तुरंत बाद ही करेगा संन्यास का ऐलान! 
4.  IPL 2023 LSG vs CSK Live: बदले की प्यासी है LSG की टीम? CSK के खिलाफ आज लखनऊ में महामुकाबला
5.  Team India: दुनिया में सिर्फ ये बल्लेबाज ही तोड़ सकता है सचिन के शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट-रोहित को भी छोड़ देगा पीछे
6. IPL 2023: विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे फैंस, अफगानिस्तान के नवीन उल हक पर यूं कर दिया हमला
7. IPL 2023: सोशल मीडिया पर आग लगा देगी शमी की वाइफ हसीन जहां की ये Photos, हुस्न से ढा रहीं कहर
8. Sunil Gavaskar: कोहली-गंभीर की लड़ाई पर बुरी तरह भड़के गावस्कर, अपने इस बयान से मचा दिया तहलका
9.  IPL 2023: कप्तानी का लालच नहीं रखता टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी, दिग्गज ने बताया चौंकाने वाला नाम
10.  Team India: टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा, इस तरकीब से बचा रहा अपना डूबता करियर

 

Trending news