PAK vs NZ : कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में एक खिलाड़ी ने कमाल ही कर दिया. उन्होंने एक हाथ से ऐसा कैच लपका कि आंखों पर यकीन ना हो. अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
Trending Photos
PAK vs NZ 2nd Test, Abrar Ahmed Video: क्रिकेट मैच में मैदान पर खिलाड़ी खूब कमाल करते हैं. अक्सर फील्डिंग से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. कई बार तो ऐसे-ऐसे कैच लपक लिए जाते हैं कि आंखों पर यकीन नहीं होता. ऐसा ही कुछ कराची में हुआ, जहां पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जारी है. पाकिस्तान के एक क्रिकेटर ने एक हाथ से ऐसा कैच लपका कि खुद कीवी टीम का बल्लेबाज हैरान हो गया.
अबरार ने लपका शानदार कैच
पाकिस्तान के अबरार अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ये कमाल का कैच लपका. उन्होंने टॉम लाथम (62) को नसीम शाह की गेंद पर लपका. अबरार चश्मा लगाकर खेलते हैं. लाथम ने मिडविकेट की तरफ शॉट खेला लेकिन अबरार ने उसे एक हाथ से लपक लिया. यह कैच सचमुच में असंभव लग रहा था लेकिन अबरार ने नजरें जमाए रखीं और कामयाब हुए.
लाथम का लगातार दूसरा पचासा
लाथम ने अपनी टीम की दूसरी पारी में 62 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 103 गेंदों का सामना किया और 11 चौके जड़े. लाथम ने पहली पारी में भी 71 रन बनाए थे. उन्होंने तब 100 गेंदों पर 9 चौके जड़े. 10वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे मैट हेनरी ने पहली पारी में प्रभावित किया और 68 रन बनाकर नाबाद लौटे.
REMARKABLE CATCH
Abrar Ahmed with an unreal grab to send back Tom Latham #PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/LVKmMmdfhs
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 5, 2023
पाकिस्तान का पलटवार
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कीवी टीम ने ओपनर डेवोन कॉनवे (122) के शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 449 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 408 रन जोड़े. सउद शकील 125 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 341 गेंदों का सामना किया और 17 चौके जड़े. न्यूजीलैंड टीम ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में टी-ब्रेक तक 151 रन बनाकर 4 विकेट खो दिए.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं