India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा. ये मैच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के लिए काफी खास रहने वाला है. इस खिलाड़ी को 2 साल बाद भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल सकता है.
Trending Photos
India vs West Indies 1st Test: टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा. सबसे पहले दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में 12 से 16 तक जुलाई खेला जाएगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया डोमिनिका रवाना भी हो गई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली ये टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के लिए काफी खास है. इस खिलाड़ी को 2 साल बाद भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल सकता है.
2 साल बाद टीम इंडिया के लिए खेलेगा ये खिलाड़ी!
वेस्टइंडीज दौर के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं, इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को भी जगह मिली है जो पिछले 2 साल से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए जूझ रहा था. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) हैं. भारतीय टेस्ट टीम में नवदीप सैनी को जगह मिली है. चोट लगने और कुछ समय के लिए टीम से बाहर होने पर नवदीप सैनी के करियर को ऐसा ब्रेक लगा था कि अब 2 साल के बाद उनकी वापसी हुई है.
साल 2019 में किया इंटरनेशनल डेब्यू
सैनी (Navdeep Saini) ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. नवदीप सैनी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में भारत के लिए 2 टेस्ट मैच, 8 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट मैच में उन्होंने 4, वनडे में 6 और टी20 में कुल 13 विकेट लिए हैं. नवदीप ने 2019 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल टी20 मैच खेला. दिसंबर 2019 में उन्होंने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू भी कर लिया. वहीं, साल 2021 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नवदीप सैनी को पहली बार भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.