Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार लगभग खत्म हो चुका है. नेट्स में टीम इंडिया खूब पसीना बहाती नजर आ रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर में फिरकी मास्टर अश्विन के चर्चे तेज रहते हैं. लेकिन महाजंग के लिए साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी ने अश्विन से भी खूंखार एक गेंदबाज को बता दिया है.
Trending Photos
BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार लगभग खत्म हो चुका है. नेट्स में टीम इंडिया खूब पसीना बहाती नजर आ रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर में फिरकी मास्टर अश्विन के चर्चे तेज रहते हैं. लेकिन महाजंग के लिए साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी ने अश्विन से भी खूंखार एक गेंदबाज को बता दिया है, वो कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया नाथन लायन हैं. दोनों स्पिनर्स के बीच अक्सर कांटे की टक्कर देखने को मिलती है.
पॉल एडम्स ने बांधे तारीफों के पुल
अश्विन और नाथन लायन का नाम दुनियाभर में चलता है. 530 टेस्ट विकेट के साथ लियोन और 536 विकेट के साथ अश्विन दुनिया के मौजूदा समय के सबसे तेज-तर्रार स्पिनर्स हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के दिग्गज पॉल एडम्स ने अश्विन की तुलना में नाथन लायन को ज्यादा सफल बताया है. उन्होंने साफ किया कि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स दुनियाभर की पिचों पर कहर बरपाने की क्षमता रखते हैं.
कैसे की एडम्स ने स्पिनर्स की तुलना?
एडम्स ने दोनों स्टार गेंदबाजों की तुलना करते हुए SA20 के दौरान वर्चुअल बातचीत में कहा, 'मुझे अभी भी लगता है कि उपमहाद्वीप ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका में प्रतिस्पर्धा करने के मामले में नाथन लियोन के पास अश्विन की तुलना में अधिक संपूर्ण खेल है. अश्विन पास कैरम बॉल है जो गेंद को विपरीत दिशाओं में घुमा सकती है. लेकिन लायन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बहुत अधिक ओवर-स्पिन के साथ गेंदबाजी की है. इससे बल्लेबाजों को चुनौती मिलती है.'
ये भी पढ़ें.. IND vs SA: विराट ने लिया संन्यास, तो टी20 क्रिकेट में आया नया 'GOAT', शॉट भी कॉपी करने से डरते हैं क्लासेन!
शमी को लेकर भी बोले एडम्स
एडम्स ने टीम इंडिया के घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए कहा, 'मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों को देखते हुए भारत को उनकी (शमी) कमी खलेगी. ऑस्ट्रेलिया में तेज और उछालभरी पिचों पर शमी के होने से भारत को बढ़त हासिल करने में मदद मिलती, लेकिन यह चयनकर्ताओं के हाथ में नहीं है क्योंकि वह अभी ठीक हो रहे हैं.'