WTC Final 2023: इस AUS बल्लेबाज को सिराज ने नींद में भी दिया बड़ा झटका, अब VIDEO हो रहा वायरल
Advertisement
trendingNow11731560

WTC Final 2023: इस AUS बल्लेबाज को सिराज ने नींद में भी दिया बड़ा झटका, अब VIDEO हो रहा वायरल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे दिन का खेल जारी है. भारत पहली पारी में 296 रनों पर सिमट गया. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

WTC Final 2023: इस AUS बल्लेबाज को सिराज ने नींद में भी दिया बड़ा झटका, अब VIDEO हो रहा वायरल

IND vs AUS, WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन में WTC फाइनल जीतने की जंग जारी है. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 469 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद भारत के अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा ने पारियां खेलकर टीम इंडिया को 296 रनों तक पहुंचाया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की बल्लेबाजी के दौरान सिराज ने कुछ ऐसा कर दिया कि ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी की नींद ही उड़ गई.

भारत ने बनाए 296 रन

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के पहाड़ से स्कोर के बाद भारतीय बल्लेबाजों 296 रनों पर ही ऑलआउट हो गए. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 89 रन अजिंक्य रहाणे ने बनाए. उन्होंने 129 गेंदों का सामना करते हुए ये रन बनाए. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी 51 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि रवींद्र जडेजा ने 48 रन बनाए. इनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़े रन नहीं बना सका.

सिराज ने तोड़ी इस खिलाड़ी की नींद

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे. कुछ ओवर बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर वॉर्नर आउट हो गए. ड्रेसिंग रूम में बैठे मार्नस लाबुशेन सो रहे थे, लेकिन वॉर्नर के आउट होते ही वह अचानक उठ खड़े हुए और बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आ गए. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के पास मजबूत बढ़त

ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस मैच में बड़ी बढ़त ली हुई है टीम इंडिया के 296 रनों पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों की बड़ी बढ़त मिली थी इसके बाद दूसरे सेशन के खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 23 रन बना लिए हैं लाबुशेन 8 और ख्वाजा 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 196 रनों की हो गई है. वॉर्नर 1 रन बनाकर सिराज का शिकार बने.

Trending news