IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करने को तैयार ये खूंखार कंगारू बल्लेबाज, इस बयान से मचाई सनसनी
Advertisement
trendingNow12506610

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करने को तैयार ये खूंखार कंगारू बल्लेबाज, इस बयान से मचाई सनसनी

ऑस्ट्रेलिया के मार्कस हैरिस का मानना है कि यदि चयनकर्ता उन्हें भारत के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज बनने का मौका देते हैं, तो वह इस मौके के लिए तैयार हैं. 

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करने को तैयार ये खूंखार कंगारू बल्लेबाज, इस बयान से मचाई सनसनी

IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के मार्कस हैरिस का मानना है कि यदि चयनकर्ता उन्हें भारत के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज बनने का मौका देते हैं, तो वह इस मौके के लिए तैयार हैं. साथ ही हैरिस को यह भी लगता है कि ऑस्ट्रेलिया ए के लिए दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वह इस भूमिका के लिए सक्षम भी हैं. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो रही है. दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से बेहद ही जरूरी है.

टीम से जुड़ सकते हैं

32 साल के हैरिस ने एमसीजी में इंडिया ए के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में 74 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख चयनकर्ता जॉर्ज बेली ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ एमसीजी में मौजूद थे, लेकिन उन्होंने अभी तक हैरिस या किसी और खिलाड़ी को यह पुष्टि नहीं दी है कि ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में किसे मौका मिलेगा. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि दोनों हैरिस और नेथन मैकस्वीनी का नाम ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है.

क्या बोले हैरिस?

दूसरे दिन के खेल के बाद हैरिस से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उन्होंने टेस्ट टीम में शामिल किए जाने के लायक प्रदर्शन किया है. इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता, लेकिन यह एक अच्छा सवाल है. मुझे लगता है कि बाहरी तौर पर देखा जाए तो इस मैच को काफी तूल दिया गया था. मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं, लेकिन और भी बहुत से लोग ऐसा कर रहे हैं. अगर मुझे टीम में बुलाया जाता है तो मुझे लगता है कि मैं इसके लिए तैयार हूं और अगर नहीं बुलाया जाता है तो कोई बात नहीं.'

हैरिस ऑस्ट्रेलिया ए टीम में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंडिया ए के खिलाफ दोनों मैचों में बल्लेबाजी की शुरुआत की है. उन्होंने मैके में पहले मैच में सैम कॉनस्टास के साथ ओपनिंग की और 17 और 36 रन बनाए, फिर दूसरे मैच में मैकस्वीनी के साथ ओपनिंग की. हैरिस ने बताया कि चयनकर्ताओं ने दोनों मैचों से पहले उनसे ज्यादा कुछ नहीं कहा था. हैरिस ने कहा, 'उन्होंने बस इतना कहा कि मैं पहले मैच में ओपनिंग करूंगा और हम वास्तव में नहीं जानते थे कि दूसरे मैच में क्या होने वाला है. मुझे नहीं पता कि यह किसी योजना का हिस्सा था या नहीं.'

Trending news