IPL 2025 Retention Announcement: ऑक्शन में दिखेंगे पंत-राहुल और अय्यर, देखें किस टीम ने किसे किया रिटेन
Advertisement
trendingNow12495938

IPL 2025 Retention Announcement: ऑक्शन में दिखेंगे पंत-राहुल और अय्यर, देखें किस टीम ने किसे किया रिटेन

IPL 2025 Retention: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए रिटेंशन की घोषणा हो गई है. दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए गए नामों को जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दिवाली के दिन उनका इंतजार समाप्त हो गया है.

IPL 2025 Retention Announcement: ऑक्शन में दिखेंगे पंत-राहुल और अय्यर, देखें किस टीम ने किसे किया रिटेन
LIVE Blog

IPL 2025 Retained Players List: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए रिटेंशन की घोषणा हो गई है. दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए गए नामों को जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दिवाली के दिन उनका इंतजार समाप्त हो गया है. कई बड़े नाम अब ऑक्शन में दिखाई देंगे. इनमें लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुस, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं. तीनों को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया है.

एक फ्रेंचाइजी अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी. इनमें अधिकतम पांच कैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी हो सकते थे. वह भारतीय या विदेशी हो सकते थे. दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी रिटेन हो सकते थे. छह खिलाड़ियों को रिटेन करके फ्रेंचाइजी अपने मुख्य प्लेयर्स को बचा सकती थीं. प्रत्येक फ्रेंचाइजी को रिटेंशन और मेगा ऑक्शन के लिए कुल 120 करोड़ रुपये दिए गए.

31 October 2024
18:11 PM

IPL 2025 Retention Announcement Live: हार्दिक ही रहेंगे मुंबई के कप्तान

मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने इस बात की घोषणा कर दी है कि हार्दिक पांड्या ही अगले सीजन में टीम के कप्तान रहेंगे. हार्दिक की कप्तानी में पिछली बार टीमों का प्रदर्शन खराब रहा था. अब देखना है कि वह कैसे चीजों को बदलते हैं.

18:05 PM

IPL 2025 Retention Announcement Live:  गुजरात टाइटंस के रिटेन प्लेयर

राशिद खान: 18 करोड़ रुपये
शुभमन गिल: 16.5 करोड़ रुपये
साई सुदर्शन: 8.5 करोड़ रुपये
राहुल तेवतिया: 4 करोड़ रुपये
शाहरुख खान: 4 करोड़ रुपये

18:04 PM

IPL 2025 Retention Announcement Live: राजस्थान रॉयल्स के रिटेन प्लेयर

संजू सैमसन: 18 करोड़
यशस्वी जायसवाल: 18 करोड़
रियान पराग: 14 करोड़
ध्रुव जुरेल: 14 करोड़
शिमरॉन हेटमायर: 11 करोड़
संदीप शर्मा: 4 करोड़

 

17:53 PM

IPL 2025 Retention Announcement Live: कोलकाता नाइटराइडर्स

रिंकू सिंह: 13 करोड़
वरुण चक्रवर्ती: 12 करोड़
सुनील नरेन: 12 करोड़
आंद्रे रसेल: 12 करोड़
हर्षित राणा: 4 करोड़
रमनदीप सिंह: 4 करोड़

17:50 PM

IPL 2025 Retention Announcement Live: लखनऊ सुपर जाएंट्स के रिटेन प्लेयर

निकोलस पूरन: 21 करोड़ रुपये
रवि बिश्नोई: 11 करोड़ रुपये
मयंक यादव: 11 करोड़ रुपये
मोहसिन खान: 4 करोड़ रुपये
आयुष बदोनी: 4 करोड़ रुपये

17:46 PM

IPL 2025 Retention Announcement Live: दिल्ली कैपिटल्स

अक्षर पटेल: 16.5 करोड़
कुलदीप यादव: 13.25 करोड़
ट्रिस्टन स्टब्स: 10 करोड़
अभिषेक पोरेल: 4 करोड़

17:44 PM

IPL 2025 Retention Announcement Live:​ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

विराट कोहली: 21 करोड़
रजत पाटीदार: 11 करोड़
यश दयाल: 5 करोड़

 

 

17:38 PM

IPL 2025 Retention Announcement Live: मुंबई इंडियंस के रिटेन प्लेयर

जसप्रीत बुमराह- 18 करोड़
सूर्यकुमार यादव- 16.35 करोड़
हार्दिक पांड्या- 16.35 करोड़
रोहित शर्मा- 16.30 करोड़
तिलक वर्मा- 8 करोड़ रुपये

 

17:37 PM

IPL 2025 Retention Announcement Live: पंजाब किंग्स के रिटेन प्लेयर

शशांक सिंह: 5.5 करोड़ (अनकैप्ड)
प्रभसिमरन सिंह : 4 करोड़ (अनकैप्ड)

17:36 PM

IPL 2025 Retention Announcement Live: सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेन प्लेयर

पैट कमिंस: 18 करोड़
अभिषेक शर्मा: 14 करोड़
नीतीश रेड्डी: 6 करोड़
हेनरिच क्लासेन: 23 करोड़
ट्रेविस हेड: 14 करोड़

17:33 PM

IPL 2025 Retention Announcement Live: चेन्नई सुपरकिंग्स के रिटेन प्लेयर

ऋतुराज गायकवाड़- 18 करोड़
मथीशा पथिराना- 13 करोड़
शिवम दुबे- 12 करोड़
रवींद्र जडेजा- 18 करोड़
महेंद्र सिंह धोनी- 4 करोड़

17:21 PM

IPL 2025 Retention Announcement Live: अनकैप्ड प्लेयर का क्या है नियम?

रिटेंशन नियमों के अनुसार, कोई भी भारतीय खिलाड़ी जिसने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, वह अनकैप्ड खिलाड़ी की लिस्ट में आएगा. इस सीजन में एक नई पहल में कैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने पिछले पांच सालों में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है या इस अवधि में बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल नहीं किया है, वे भी 'अनकैप्ड' खिलाड़ी श्रेणी में आएंगे. इससे चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीम अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 4 करोड़ रुपये की कम स्लैब पर बनाए रखने में सक्षम होगी.

16:52 PM

IPL 2025 Retention Announcement Live: तीन कप्तानों की हो सकती है छुट्टी

आईपीएल रिटेंशन में सबकी नजर तीन कप्तानों पर है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और कोलकाता नाइटरइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रीलीज हो सकते हैं. अय्यर ने पिछले सीजन में टीम को चैंपियन बनाया था, लेकिन वह टीम से बाहर हो सकते हैं.

16:31 PM

IPL 2025 Retention Announcement Live: रिटेन करने की लागत

प्रत्येक टीम के पास 120 करोड़ रुपये का पर्स है. पहले खिलाड़ी को बनाए रखने पर टीम को अपने पर्स से 18 करोड़ रुपये, दूसरे खिलाड़ी को 14 करोड़ रुपये, तीसरे को 11 करोड़ रुपये, चौथे को फिर से 18 करोड़ रुपये और पांचवें खिलाड़ी को बनाए रखने पर फिर से 14 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. हर अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी को बनाए रखने पर टीम को अपने पर्स से 4 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.

16:10 PM

IPL 2025 Retention Announcement Live: पंत पर सबकी नजर

डेडलाइन डे के दिन ऋषभ पंत को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है. उनके ऊपर सभी टीमों की नजर है. चेन्नई सुपरकिंग्स भी इससे अलग नहीं है. पंत एक कंप्लीट पैकेज हैं. वह विकेटकीपिंग, विस्फोटक बैटिंग और कप्तानी कर सकते हैं. इसके अलावा पंत ब्रांड को लुभाने में भी माहिर हैं. उन्हें फैंस भी पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. ऐसे में वह किसी भी टीम के लिए बंपर पैकेज साबित हो सकते हैं.

15:58 PM

IPL 2025 Retention Announcement Live Updates: बीसीसीआई ने दी चेतावनी

बीसीसीआई ने बुधवार शाम को फ्रेंचाइजियों को एक चेतवानी दी है. उसने एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि वे अपने रिटेंशन खिलाड़ियों के नाम मीडिया को न बताएं. निश्चित रूप से बीसीसीआई समय सीमा समाप्त होने के बाद ऐसा करेगा.

15:48 PM

IPL 2025 Retention Announcement Live: गिल ने वेतन में कटौती की

गुजरात टाइटन्स में बने रहने के दौरान शुभमन गिल ने वेतन में कटौती की है.  गिल ने मुख्य खिलाड़ियों को बनाए रखने और एक मजबूत टीम बनाने के लिए वेतन में कटौती करने का फैसला किया है. उनके इस फैसले से फैंस काफी खुश हो गए हैं और गिल के प्रति उनका समर्थन पहले से ज्यादा बढ़ गया है.

15:38 PM

IPL 2025 Retention Live: इन प्लेयर्स को मिलेंगे 20 करोड़ रुपये

सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिच क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन करने का प्लान बनाया है. इसी टीम को लेकर रिटेंशन को लेकर सबसे पहले खबरें आई थीं. सनराइजर्स ने क्लासेन को 23 करोड़, कप्तान पैट कमिंस को 18 करोड़, अभिषेक शर्मा को 14 करोड़, ट्रेविस हेड को 14 करोड़ औ नीतीश रेड्डी को 6 करोड़ रुपये में रिटेन करने का प्लान बनाया है. दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. हालांकि, इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.

15:27 PM

IPL 2025 Retention Announcement Live: टीम से अलग हो सकते हैं स्टार प्लेयर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कप्तान केएल राहुल से नाता तोड़ लिया है जबकि दिल्ली कैपिटल्स भी ऋषभ पंत को रिलीज कर सकती है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछले सीजन में चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को छोड़ने का मन बना लिया है. इसके अलावा उसने विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को भी रिटेन नहीं करने का फैसला किया. अभी तक आधिकारिक रूप से इन बातों की पुष्टि नहीं हुई है. इससे फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं.

 

15:12 PM

IPL 2025 retention Announcement Live Updates: कितने बजे आएगी लिस्ट?

आईपीएल की सभी 10 टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक सौंप देनी है. बीसीसीआई इसे ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर के जरिए सार्वजनिक करेगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर इसे लाइव देखा जा सकता है.

Trending news