IND W vs SL W Asia Cup Final : महिला एशिया कप 2024 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने भारत को रौंदकर पहली बार खिताब नाम किया. भारत का 8वीं बार इस टूर्नामेंट को जीतने का सपना टूट गया. श्रीलंका की ओर से ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला, नतीजन टीम को जीत भी मिली.
Trending Photos
India v Sri Lanka Women's Asia Cup Final Match Highlights : महिला एशिया कप 2024 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने भारत को रौंदकर पहली बार खिताब नाम किया. भारत का 8वीं बार इस टूर्नामेंट को जीतने का सपना टूट गया. श्रीलंका की ओर से ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला, नतीजन टीम को जीत भी मिली. श्रीलंका की इस खिताबी जीत के हीरो रहे चमारी अटापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा, जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए उनका डटकर सामना किया और मैच विनिंग पारियां खेलीं.
166 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चमारी अटापट्टू ने कप्तानी पारी खेली और 43 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद हर्षिता समरविक्रमा ने टीम को जीत तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया और नाबाद 69 रन ठोक दिए. कविशा दिलहारी 30 रन बनाकर नाबाद लौटीं. भारत की गेंदबाज बेहद खराब रही. इससे पहले बैटिंग में भी स्मृति मंधाना (60) को छोड़कर कोई भी भारतीय बड़ा स्कोर नहीं बना पाया.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका : विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हासिनी परेरा, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसानसाला.
भारत : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह.