Ind vs Pak Live Score: भारत-पाक महामुकाबले में बस कुछ घंटे बाकी, आंकड़ों से जानिए कौन-किस पर भारी
Advertisement
trendingNow11851583

Ind vs Pak Live Score: भारत-पाक महामुकाबले में बस कुछ घंटे बाकी, आंकड़ों से जानिए कौन-किस पर भारी

India vs Pakistan Asia Cup 2023: टीम इंडिया की कमान धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास है जबकि पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम (Babar Azam) संभाल रहे हैं. एशिया कप का इतिहास बाताता है कि दोनों टीमें जब भी आमने-सामने हुई हैं, तो मुकाबला काफी जबरदस्त हुआ.

फाइल फोटो
LIVE Blog

India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND Vs PAK Asia Cup 2023) के बीच महामुकाबले के शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. दोनों टीमें आज (2 सितंबर) को श्रीलंका के पल्लेकेल में भिड़ेंगी. भारत-पाक का मैच काफी ज्यादा रोमांचक होता है और पूरी दुनिया के क्रिकेटप्रेमी इस महामुकाबले का इंतजार करते हैं. एशिया कप का इतिहास बाताता है कि दोनों टीमें जब भी आमने-सामने हुई हैं, तो मुकाबला काफी जबरदस्त हुआ. टीम इंडिया की कमान धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास है जबकि पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम (Babar Azam) संभाल रहे हैं. 

02 September 2023
09:21 AM

India vs Pakistan Live Score Updates: बुमराह के पास बड़ा मौका

लंबे समय बाद मैदान में वापसी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास इस एशिया कप में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. अगर बुमराह 4 और विकेट लेते हैं, तो वो एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. अभी तक यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले (Anil Kumble) के पास है. कुंबले ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 4 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा टॉप पर हैं, जिन्होंने 4 मुकाबलों में 15 विकेट झटके हैं. 

09:20 AM

India vs Pakistan Live Score Updates: भारत की संभावित प्लेइंग-11 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

09:17 AM

India vs Pakistan Live Score Updates: पाकिस्तान की प्लेइंग-11 क्या होगी?

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.

08:59 AM

India vs Pakistan Live Score Updates: आंकड़ों में देखिए कौन आगे?

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान कुल 16 बार आपस में भिड़ चुके हैं. एशिया कप के वनडे फॉर्मट में दोनों टीमें 13 बार टकरा चुकी हैं. जिसमें भारतीय टीम पाकिस्तान को 7 बार पटखनी दे चुकी है. वहीं 5 बार पाकिस्तान ने जीत का स्वाद चखा है. एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका था. 

08:58 AM

India vs Pakistan Live Score Updates: क्या कहती है पिच रिपोर्ट?

पल्लेकेले स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो बीच के ओवरों में गेंद टर्न भी होती है और स्पिनर्स कहर बरपा सकते हैं. ऐसे में भारत और पाक के बीच हमें एक लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.

08:56 AM

India vs Pakistan Live Score Updates: पाकिस्तानी टीम की जीत के साथ हुई शुरुआत

एशिया कप 2023 में पाकिस्तानी टीम ने जीत के साथ अपना सफर शुरू किया है. मुल्तान में खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान ने कमजोर नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से हराया. यह पाकिस्तान की अपने घर में वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत भी रही. अब पाकिस्तान के सामने भारत की कड़ी चुनौती रहेगी.

Trending news