IND VS ENG 2nd T20: सांसें रोक देने वाले मैच में जीता भारत, तिलक वर्मा ने इंग्लैंड को अकेले धो डाला
Advertisement
trendingNow12616662

IND VS ENG 2nd T20: सांसें रोक देने वाले मैच में जीता भारत, तिलक वर्मा ने इंग्लैंड को अकेले धो डाला

IND VS ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली.

IND VS ENG 2nd T20: सांसें रोक देने वाले मैच में जीता भारत, तिलक वर्मा ने इंग्लैंड को अकेले धो डाला
LIVE Blog

India vs England 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने तिलक वर्मा की यादगार पारी की बदौलत मैच में रोमांचक जीत हासिल की. तिलक ने 55 गेंद पर नाबाद 72 रन बनाकर मैच को टीम इंडिया के नाम कर दिया. भारत ने 166 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को 19.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने 45 और ब्रायडन कार्स ने 31 रन की पारी खेली. भारत के लिए अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए. इन दोनों के अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा को 1-1 सफलता मिली.

इससे पहले भारत ने टीम में दो बदलाव किया. रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण बाहर हो गए. इन दोनों के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया. इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. उसके दो स्टार खिलाड़ी मुकाबले से बाहर हो गए. नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण पूरी सीरीज में नहीं खेलेंगे. वहीं, स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह अगले दो मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे. दोनों की जगह शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को शामिल किया गया है.

25 January 2025
22:37 PM

IND VS ENG 2nd T20 Live: भारत की शानदार जीत

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 19.2 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच को जीत लिया. तिलक वर्मा ने अकेले ही टीम इंडिया को जीत दिलाई. वह 55 गेंद पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके अलवा टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. संजू सैमसन 5, अभिषेक शर्मा 12, सूर्यकुमार यादव 12, ध्रुव जुरेल 4 और हार्दिक पांड्या ने 7 रन ही बनाए. वॉशिंगटन सुंदर ने निचले क्रम में 26 रन बनाकर तिलक का बेहतरीन साथ दिया. अक्षर पटेल 2 और अर्शदीप सिंह 6 रन बनाकर आउट हुए. रवि बिश्नोई 5 गेंद पर नाबाद 9 रन बनाए.

22:21 PM

IND VS ENG 2nd T20 Live: अर्शदीप आउट, तिलक अकेले डटे

भारत को आठवां झटका अर्शदीप सिंह के रूप में लगा. वह 4 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए. आदिल रशीद की गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने उनका कैच लिया. भारत ने 18 ओवरों में 8 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं. तिलक वर्मा 49 गेंद पर 63 और रवि बिश्नोई 3 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को जीत के लिए 12 गेंदों पर 13 रन बनाने हैं.

22:07 PM

IND VS ENG 2nd T20 Live: सुंदर और अक्षर आउट

चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत ने 7 विकेट गंवा दिए हैं. टीम इंडिया ने 15 ओवर में 126 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए बाकी बचे 5 ओवरों में 40 रन और बनाने हैं. तिलक वर्मा अकेले ही मोर्चा संभाले हुए हैं. उन्होंने 37 गेंदों पर 47 रन बना लिए हैं. उनका साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह आए हैं. वॉशिंगटन सुंदर 19 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए. ब्रायडन कार्स ने उन्हें आउट कर दिया. सुंदर के बाद उपकप्तान अक्षर पटेल 3 गेंद पर 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर बेन ़डकेट ने उनका कैच लिया.

21:34 PM

IND VS ENG 2nd T20 Live: ध्रुव जुरेल और हार्दिक पांड्या का नहीं चला बल्ला

रिंकू सिंह की जगह टीम में शामिल किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. वह 5 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए. ब्रायडन कार्स ने उन्हें आउट कर दिया. उनके बाद अनुभवी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके. जेमी ओवर्टन की गेंद पर विकेटकीपर फिलिप सॉल्ट ने उनका कैच लिया. उन्होंने 6 गेंद पर 7 रन बनाए. भारत ने 9.1 ओवर में 5 विकेट पर 78 रन बना लिए हैं. तिलक वर्मा 24 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद हैं.

21:21 PM

IND VS ENG 2nd T20 Live: सूर्यकुमार यादव आउट

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव चेन्नई टी20 में बड़ी पारी नहीं खेल पाए, उन्हें ब्रायडन कार्स ने क्लीन बोल्ड कर दिया. सूर्या 7 गेंद पर 12 रन ही बना सके. भारत ने 6 ओवर में 3 विकेट पर 59 रन बना लिए हैं. तिलक वर्मा 15 गेंद पर 26 और ध्रुव जुरेल 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को जीत के लिए 84 गेंद पर 107 रन और बनाने हैं.

21:03 PM

IND VS ENG 2nd T20 Live: भारत को दूसरा झटका

अभिषेक शर्मा के बाद टीम इंडिया को दूसरा झटका संजू सैमसन के रूप में लगा. वह तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने. संजू 7 गेंद पर 5 रन बनाकर ब्रायडन कार्स को कैच थमा बैठे. भारत ने 3 ओवर में 2 विकेट पर 28 रन बना लिए हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव 3 गेंद पर 8 रन और तिलक वर्मा 2 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं.

20:58 PM

IND vs ENG Live Score: भारत को लगा पहला झटका

टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाने के बाद अभिषेक शर्मा आउट हो गए हैं. उन्हें मार्क वुड ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर LBW आउट किया. अभिषेक शर्मा 6 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 17/1 है. तिलक वर्मा क्रीज पर आए हैं. संजू सैमसन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:38 PM

IND VS ENG 2nd T20 Live: भारत को मिला चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

इंग्लैंड की टीम ने किसी तरह भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 160 रनों के आंकड़े को पार कर लिया. उसने 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए. इससे टीम इंडिया को जीत के लिए 166 रन का टारगेट मिला. कप्तान जोस बटलर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका. बटलर ने 30 गेंद पर 45 रन बनाए. शुरू के 7 में से 6 बल्लेबाज फेल हो गए. फिलिप साल्ट का खराब फॉर्म जारी है. वह 4 रन बनाकर आउट हुए. उनके साथी ओपनर बेन डकेट 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हैरी ब्रुक और लियाम लिविंगस्टोन ने 13-13 रन बनाए. जेमी स्मिथ 12 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए. ब्रायडन कार्स ने आखिरी ओवरों में 17 गेंद पर 31 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की. जोफ्रा आर्चर 9 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे. आदिल रशीद 11 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए. मार्क वुड 5 रन पर नाबाद रहे. भारत के लिए अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

20:17 PM

IND VS ENG 2nd T20 Live: इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई

इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में भारी दबाव में है. उसके 17 ओवर में 144 रन पर 8 विकेट गिर गए हैं. 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने जेमी ओवर्टन को क्लीन बोल्ड कर दिया. ओवर्टन 7 गेंद पर 5 रन ही बना सके. अगले ओवर की पहली गेंद पर ब्रायडन कार्स रन आउट हो गए. वह भारतीय टीम के लिए खतरा बन रहे थे, लेकिन ध्रुव जुरेल की तेज थ्रो पर संजू सैमसन ने उन्हें रनआउट कर दिया. कार्स ने 17 गेंद पर 31 रन बनाए. इस दौरान 1 चौका और 3 छक्के लगाए. आदिल रशीद और जोफ्रा आर्चर क्रीज पर हैं.

20:02 PM

IND VS ENG 2nd T20 Live: लिविंगस्टोन के बाद जेमी स्मिथ आउट

इंग्लैंड की हालत भारतीय टीम के खिलाफ पतली हो गई है. उसने अपने 6 विकेट गंवा दिए. अंग्रेजों ने 13 ओवर में 6 विकेट पर 106 रन बनाए हैं. जेमी ओवर्टन 3 और ब्रायडन कार्स 2 रन बनाकर नाबाद हैं. लियाम लिविंगस्टोन को अक्षर पटेल ने आउट किया. लिविंगस्टोन 13 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद जेमी स्मिथ ने आक्रमक बल्लेबाजी करने की कोशिश की, लेकिन अभिषेक शर्मा की गेंद पर बाउंड्री पर लपके गए. अभिषेक के ओवर में उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया. तीसरी गेंद को भी बाउंड्री के बाहर भेजने के प्रयास में वह तिलक वर्मा को कैच थमा बैठे.

 

19:50 PM

IND VS ENG 2nd T20 Live: अक्षर को मिली बड़ी सफलता

भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को आउट करके बड़ी सफलता हासिल की. बटलर 30 गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 30 गेंद पर 45 रन बनाए. इस दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाए. इंग्लैंड ने 10 ओवर के 4 विकेट पर 78 रन बना लिए हैं. लियाम लिविंगस्टोन 11 गेंद पर 11 और जेमी स्मिथ 2 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं.

19:36 PM

IND VS ENG 2nd T20 Live: वरुण चक्रवर्ती ने ब्रुक को किया आउट

भारत को तीसरी सफलता वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई. उन्होंने सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर इंग्लैंड के युवा स्टार हैरी ब्रुक को क्लीन बोल्ड कर दिया. वरुण की गेंद पर ब्रुक पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. इसके बाद वह हैरान होकर सामने की ओर देखते रहे. ब्रुक ने 8 गेंद पर 13 रन बनाए. इंग्लैंड ने 7 ओवर में 3 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं. कप्तान जोस बटलर 23 गेंद पर 39 और लियाम लिविंगस्टोन 2 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं.

19:20 PM

IND VS ENG 2nd T20 Live: सुंदर को मिली सफलता

भारत को मैच में दूसरी सफलता वॉशिंगटन सुंदर ने दिलाई. उन्होंने अपने होमग्राउंड पर बेन डकेट को आउट कर दिया. सुंदर के सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी के लिए चौथे ओवर में बुलाया. सुंदर ने पहली ही गेंद पर डकेट को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया. डकेट 6 गेंद पर 3 रन ही बना सके. इंग्लैंड ने 3.1 ओवर में 2 विकेट पर 26 रन बना लिए हैं. जोस बटलर 10 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद हैं.

19:05 PM

IND vs ENG Live Score: अर्शदीप सिंह ने दिलाया विकेट

अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिलाई है. ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने फिल साल्ट को चलता किया. साल्ट बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वॉशिंगटन सुंदर को कैच थमा बैठे. उन्होंने 4 रन बनाए.

18:38 PM

IND VS ENG 2nd T20 Live: इंग्लैंड की प्लेइंग-11

बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

18:37 PM

IND VS ENG 2nd T20 Live: टीम इंडिया की प्लेइंग-11

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

18:36 PM

IND VS ENG 2nd T20 Live: भारत ने जीता टॉस

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सूर्या ने बताया कि टीम में दो बदलाव किए गए हैं. चोटिल रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है.

18:23 PM

"IND VS ENG 2nd T20 Live: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरा टी20

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होगा. दोनों टीमें एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास कर रही हैं. कुछ देर में टॉस के दौरान पता चल जाएगा कि कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. भारत ने पहला टी20 मैच कोलकाता में 7 विकेट से अपने नाम किया था. वह सीरीज में 1-0 से आगे है.

Trending news