Asian Games Day 11 Live Updates: लवलीना ने सिल्वर पर किया कब्जा, अब तक खाते में जुड़े 74 मेडल
Advertisement

Asian Games Day 11 Live Updates: लवलीना ने सिल्वर पर किया कब्जा, अब तक खाते में जुड़े 74 मेडल

Asian Games Hangzhou Day 11 LIVE Updates: चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games Hangzhou) में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 74 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 16 गोल्ड, 27 स‍िल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

Asian Games Day 11 Live Updates: लवलीना ने सिल्वर पर किया कब्जा, अब तक खाते में जुड़े 74 मेडल
LIVE Blog

Asian Games Hangzhou Day 11 LIVE Updates: चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games Hangzhou) में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 74 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 16 गोल्ड, 27 स‍िल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

04 October 2023
15:13 PM

एशियन गेम्स पुरुष हॉकी के फाइनल में भारत

भारत ने एशियन गेम्स पुरुष हॉकी के फाइनल में एंट्री कर ली है. सेमीफाइनल में भारत ने कोर‍िया को 5-3 से मात दे दी. दूसरा सेमीफाइनल चीन और जापान के बीच खेला जाएगा. इस मैच के विनर से भारत फाइनल खेलेगा.

14:08 PM

लवलीना ने सिल्वर पर किया कब्जा

टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को एशियाई खेलों में बुधवार को एकतरफा फाइनल में हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा. मौजूदा विश्व और एशियाई चैम्पियन लवलीना को दो बार की ओलंपिक पदक विजेता लि कियान ने 75 किलो फाइनल में हराया. इसके साथ ही मुक्केबाजी में भारत की चुनौती समाप्त हो गई. भारत ने एक रजत और चार कांस्य समेत पांच पदक जीते. दूसरी ओर महिला 57 किग्रा सेमीफाइनल में परवीन को दो बार की विश्व चैंपियन चीनी ताइपे की लिन यू टिंग के खिलाफ हार के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

12:02 PM

बॉक्सिंग में भारत को मिला ब्रॉन्ज

भारतीय मुक्केबाज परवीन हुड्डा को एशियाई खेलों के महिला 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की लिन यू टिंग के खिलाफ हार के साथ कांस्य पदक मिला.

11:26 AM

स्क्वैश में भारत को मिला ब्रॉन्ज

स्क्वाश मिश्रित युगल स्पर्धा में भारत की अनाहत सिंह और अभय सिंह की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

 

08:53 AM

भारत ने तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड 

भारत का एशियन गेम्स 2023 में ये कुल 16वां मेडल है. हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 71 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 16 गोल्ड, 26 स‍िल्वर और 29 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत ने इसी साथ ही एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल जीतने के मामले में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भारत ने जकार्ता में हुए एशियन गेम्स 2018 में 70 मेडल जीते थे. इस बार भारत ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए मेडल जीत लिए हैं.

08:51 AM

कंपाउंड तीरंदाजी में गोल्ड मेडल 

भारतीय मिश्रित टीम ने कंपाउंड तीरंदाजी में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. ज्योति वेनम और ओजस की भारतीय मिश्रित टीम ने गोल्ड मेडल जीता है. ज्योति और ओजस देवताले ने फाइनल में कोरियाई जोड़ी को 159-158 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है.

08:50 AM

भारत ने जीता 16वां गोल्ड

08:19 AM

35 किमी रेस वॉक में भारत को मिला ब्रॉन्ज

35 किमी रेस वॉक में भारत को मिला ब्रॉन्ज मेडल मिल गया है. मंजू रानी और राम बाबू ने 35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत को कामयाबी दिलाई है. हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 70 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 15 गोल्ड, 26 स‍िल्वर और 29 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत ने इसी साथ ही एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल जीतने के मामले में अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारत ने जकार्ता में हुए एशियन गेम्स 2018 में 70 मेडल जीते थे. इस बार भारत अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ता नजर आ रहा है. 

07:36 AM
07:35 AM
05:58 AM

एशियन गेम्स में भारत का धमाकेदार प्रदर्शन

चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games Hangzhou) में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 69 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 15 गोल्ड, 26 स‍िल्वर और 28 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

05:57 AM

नरेंद्र बेरवाल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

भारतीय मुक्केबाज नरेंद्र बेरवाल एशियाई खेलों के 92 किग्रा से अधिक वर्ग के सेमीफाइनल में हारे. सेमीफाइनल में मिली हार की वजह से ही नरेंद्र को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.

05:57 AM

अन्नू रानी ने जीता गोल्ड मेडल

अन्नू रानी ने इतिहास रच दिया है. एशियाड की महिलाओं की भाला-फेंक स्पर्धा में अन्नू ने गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने 62.92 मीटर भाला फेंका.

05:56 AM

तेजस्विन ने जीता सिल्वर मेडल

भारत के तेजस्विन शंकर ने डेकेथलॉन में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. इस स्पर्धा में 10 अलग-अलग खेल खेले जाते हैं.

05:55 AM

प्रवीण ने ट्रिपल जंप में जीता ब्रॉन्ज मेडल

प्रवीण चित्रावेल ने पुरुषों की ट्रिपल जंप स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारत के ही अबूबकर 16.62 मीटर की छलांग के साथ चौथे स्थान पर रहे.

05:54 AM

अफजल ने जीता सिल्वर मेडल

भारत के मोहम्मद अफजल ने पुरुषों के 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता है. वहीं, भारत के कृष्ण कुमार पांचवें स्थान पर रहे.

05:53 AM

5000 मीटर रेस में पारुल ने जीता गोल्ड

भारत की पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है. एशियन गेम्स 2023 में भारत का ये 14वां गोल्ड मेडल है. यह एशियाई खेलों में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में भारत का पहला गोल्ड मेडल है.

05:52 AM

विद्या ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

विद्या रामराज ने 400 मीटर बाधा दौड़ में भारत को मेडल दिलाया है. उन्होंने 55.68 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहीं और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

Trending news