South Africa: टेस्ट सीरीज के बीच इस टीम के बैटिंग कोच का इस्तीफा, क्रिकेट जगत में मचा तहलका
Advertisement
trendingNow12547165

South Africa: टेस्ट सीरीज के बीच इस टीम के बैटिंग कोच का इस्तीफा, क्रिकेट जगत में मचा तहलका

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए नेशनल व्हाइट-बॉल बैटिंग कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने एक आधिकारिक बयान में उनके फैसले की पुष्टि की.

South Africa: टेस्ट सीरीज के बीच इस टीम के बैटिंग कोच का इस्तीफा, क्रिकेट जगत में मचा तहलका

South Africa Cricket News: टेस्ट क्रिकेट का सीजन जारी है. एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच भी रेड बॉल क्रिकेट खेला जा रहा है. वहीं, श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां टेस्ट क्रिकेट खेला जा रहा है. इस बीच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट से बड़ी खबर आई कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए नेशनल व्हाइट-बॉल बैटिंग कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने एक आधिकारिक बयान में उनके फैसले की पुष्टि की.

बोर्ड का आया आधिकारिक बयान 

सीएसए ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने घोषणा की है कि जेपी डुमिनी ने निजी कारणों के आधार पर सीएसए के साथ आपसी सहमति के बाद व्हाइट  -बॉल बैटिंग कोच के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है.' डुमिनी को मार्च 2023 में रॉब वाल्टर के कोचिंग स्टाफ के हिस्से के रूप में नियुक्त किया गया था, जो मार्क बाउचर के जाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत थी. उनका कार्यकाल 2023 के वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के मजबूत प्रदर्शन के साथ हुआ, जहां टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. 

कई टीमों के रह चुके हैं हेड कोच

हालांकि, इस साल की शुरुआत में डुमिनी के योगदान में कुछ समय के लिए रुकावट आई थी, जब उन्हें जून में टी20 वर्ल्ड कप से पहले इसी तरह के व्यक्तिगत कारणों से व्हाइट-बॉल टीम से बाहर होना पड़ा था. नेशनल टीम में शामिल होने से पहले डुमिनी ने एसए20 टीम पार्ल रॉयल्स और घरेलू टीम बोलैंड के हेड कोच के रूप में सफल कार्यकाल बिताया था. उन्हें हाल ही में सितंबर 2024 में इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएल टी20) में शारजाह वारियर्स का हेड कोच भी नियुक्त किया गया था. हालांकि, यह अनिश्चित है कि क्या डुमिनी निकट भविष्य में कोचिंग जारी रखेंगे.

सीएसए अब डुमिनी के रिप्लेसमेंट ढूढ़ने की प्रक्रिया शुरू करेगा. हालांकि, अगले सप्ताह पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज शुरू होने के साथ यह संभावना नहीं है कि समय पर पूर्णकालिक उम्मीदवार की नियुक्ति हो पाएगी. पाकिस्तान सीरीज, जो तीन टी20 और उसके बाद तीन वनडे से शुरू होगी, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए महत्वपूर्ण तैयारी के रूप में काम करेगी.

दक्षिण अफ्रीका के सबसे कुशल क्रिकेटरों में से एक डुमिनी ने अपनी भूमिका में बहुत सारा अनुभव और सामरिक ज्ञान लाया. हालांकि, उनके जाने से व्हाइट-बॉल सेटअप में एक खालीपन आ गया है लेकिन उनके संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान उनके योगदान, विशेष रूप से वनडे वर्ल्ड कप अभियान के दौरान, ने टीम पर सकारात्मक छाप छोड़ी है. डुमिनी ने 2004 से 2019 के बीच दक्षिण अफ्रीका के लिए 46 टेस्ट, 199 वनडे और 81 टी20 मैच खेले हैं.

एजेंसी इनपुट के साथ

Trending news