Champions Trophy 2025: आज आमने-सामने होंगे जय शाह और मोहसिन नकवी! चैंपियंस ट्रॉफी पर आया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow12557505

Champions Trophy 2025: आज आमने-सामने होंगे जय शाह और मोहसिन नकवी! चैंपियंस ट्रॉफी पर आया बड़ा अपडेट

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी विवाद आखिरकार शनिवार (14 दिसंबर) को समाप्त हो सकता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच आज आधिकारिक बातचीत होगी.

Champions Trophy 2025: आज आमने-सामने होंगे जय शाह और मोहसिन नकवी! चैंपियंस ट्रॉफी पर आया बड़ा अपडेट

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी विवाद आखिरकार शनिवार (14 दिसंबर) को समाप्त हो सकता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच आज आधिकारिक बातचीत होगी. महीने भर से चल रहे घटनाक्रम में कई उतार-चढ़ाव आए. अब ऐसा लग रहा है कि अंतिम फैसला हो जाएगा. इसे लेकर आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह और पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी के बीच बातचीत होगी.

आज आ सकता है शेड्यूल

आईसीसी के शीर्ष अधिकारी शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख मोहसिन नकवी के साथ एक वर्चुअल बैठक के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल के तौर-तरीकों को अंतिम रूप दे सकते हैं. आज शेड्यूल भी आ सकता है. इस बात पर सैद्धांतिक रूप से इस बात पर सहमति हो गई है कि न तो भारत और न ही पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट के लिए एक-दूसरे के देश की यात्रा करेंगे. ऐसे में भारत और पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दुबई में खेलेंगे.

19 फरवरी को शुरू होगा चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से नौ मार्च तक होगा. टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी, उन्हें दो ग्रुप में बांटा जाएगा. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. पीसीबी ने कहा था कि वह हाइब्रिड मॉडल को तभी स्वीकार करने को तैयार है, जब भारत और पाकिस्तान को दिए जाने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए समान व्यवस्था की जाएगी. इसका मतलब है कि जब भारत 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा तो पाकिस्तान पड़ोसी देश की यात्रा नहीं करेगा और न्यूट्रल वेन्यू पर उसके खिलाफ खेलेगा.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में किया बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा के फैसले से 2 खिलाड़ियों का टूटा दिल

श्रीलंका में होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले 2026 मेंस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी ऐसा होगा. भारत घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला नहीं खेल पाएगा और इसके बजाय बड़े मुकाबले के लिए श्रीलंका की यात्रा करेगा. आईसीसी के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ''एक वर्चुअल बैठक है जिसमें आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ब्रिसबेन से जुड़ेंगे. उम्मीद है कि आईसीसी इसके बाद आधिकारिक घोषणा करेगी.''

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे 'बदनसीब' क्रिकेटर, एक मैच में करियर खत्म, ब्रैडमैन से कनेक्शन

पाकिस्तान को नहीं मिलेगा मुआवजा

फिलहाल हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करने पर पीसीबी को कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा. भारत ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है. पाकिस्तान हालांकि पिछले साल वनडे विश्व कप के लिए भारत आया था.

Trending news