IND vs AUS: 1 विकेट दूर... एडिलेड में बुमराह के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बनेंगे दुनिया के पहले बॉलर
Advertisement
trendingNow12538249

IND vs AUS: 1 विकेट दूर... एडिलेड में बुमराह के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बनेंगे दुनिया के पहले बॉलर

जसप्रीत बुमराह अगर एक और विकेट ले लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट में एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. वह 2024 में एक मामले में दुनिया के पहले गेंदबाज बन जाएंगे.

IND vs AUS: 1 विकेट दूर... एडिलेड में बुमराह के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बनेंगे दुनिया के पहले बॉलर

Bumrah Test Records: जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज की. रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण भारत में थे, जिनकी जगह पर बुमराह ने कप्तानी की. कप्तानी संभालते हुए बुमराह ने गेंद से भी उम्दा प्रदर्शन किया और मेजबानों को पहले मैच में 295 रन से करारी शिकस्त दी. 6 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं. वह एक विकेट के साथ ही एक मामले में दुनिया के पहले बॉलर बन जाएंगे.

1 विकेट लेकर बुमराह करेंगे कमाल

पहले मैच में 8 विकेट वाले वाले जसप्रीत बुमराह एडिलेड टेस्ट में एक विकेट हासिल कर बड़ी उपलब्धि नाम कर सकते हैं. दरअसल, बुमराह 2024 में अब तक 49 टेस्ट विकेट ले चुके हैं. इस साल 50 टेस्ट विकेट पूरे करने से वह एक शिकार दूर हैं. एडिलेड में एक विकेट लेने के साथ ही वह 2024 में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले बॉलर बन जाएंगे. भारत के आर अश्विन 46 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन उन्हें भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना कम है.

बुमराह का टेस्ट रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने अब तक खेले सिर्फ 41 टेस्ट मैचों में 181 बल्लेबाजों का शिकार कर लिया है. 11 बार वह 5 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं. हालांकि, अब तक उन्हें किसी मैच में 10 विकेट हॉल नहीं मिला है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 86 रन देकर 9 विकेट है. मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वह टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होने वाले हैं.

ब्रॉड को पीछे छोड़ देंगे बुमराह

जसप्रीत बुमराह एडिलेड टेस्ट में तीन विकेट चटकाने में कामयाब हुए तो वह इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हिस्ट्री में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ देंगे. बुमराह के नाम 132 विकेट WTC में हैं. वहीं, WTC में 134 विकेट के साथ ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहा.

Trending news