IND vs AUS: टीम इंडिया पर से टल गया बड़ा संकट, LIVE मैच में अटक गईं फैंस की सांसें, एडिलेड में अचानक क्या हुआ?
Advertisement
trendingNow12548257

IND vs AUS: टीम इंडिया पर से टल गया बड़ा संकट, LIVE मैच में अटक गईं फैंस की सांसें, एडिलेड में अचानक क्या हुआ?

एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया पर से बड़ा संकट टल गया. भारत की गेंदबाजी के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने स्टेडियम में मौजूदा फैंस से लेकर टीवी-मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देख रहे फैंस तक की सांसें अटका दीं.

IND vs AUS: टीम इंडिया पर से टल गया बड़ा संकट, LIVE मैच में अटक गईं फैंस की सांसें, एडिलेड में अचानक क्या हुआ?

IND vs AUS 2nd Test Day-2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है. भारत के 180 रनों के जवाब में इस डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 337 रन पर खत्म हुई, जिससे मेजबान टीम ने 157 रन की बड़ी बढ़त हासिल की. दूसरे दिन भारतीय टीम जब बॉलिंग कर रही थी तो उसके ऊपर से बड़ा संकट टल गया. गेंदबाजी के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने स्टेडियम में मौजूदा फैंस से लेकर टीवी-मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देख रहे फैंस तक की सांसें अटका दीं.

फैंस की तेज हुईं धड़कनें

दरअसल, अपना 20वां ओवर करने आए टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह अचानक दर्द से कराहते हुए मैदान पर बैठ गए. इस दृश्य ने भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ा दीं कि कहीं उन्हें कोई गंभीर परेशानी तो नहीं हो गई. अपने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह के पैरों में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद वह मैदान पर ही बैठ गए. फिजियो तुरंत पहुंचे और कुछ समय के खेल को रोकना पड़ा. तीन सहायक कर्मचारियों को कमर के एरिया और गेंदबाजी कंधे पर काम करते हुए देखा गया, जबकि बुमराह काफी दर्द में थे.

फिर ली राहत की सांस

हालांकि, फैंस ने जल्द ही राहत की सांस ली, जब बुमराह मैदान से उठकर फिर से गेंदबाजी करने के लिए तैयार हो गए. बुमराह ग्रोइन निगल से जल्दी ही उबर गए और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को आउट कर अपना चौथा विकेट हासिल किया. बता दें कि टीम इंडिया को पहले से ही मोहम्मद समय की कमी खल रही है, जो टीम के साथ नहीं हैं. ऐसे में बुमराह की चोट ज्यादा गंभीर होती तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका हो सकता था.

बुमराह ने झटके चार विकेट

पर्थ में टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले बुमराह ने एडिलेड में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. पहले दिन उन्होंने उस्मान ख्वाजा का विकेट चटकाया. इसके बाद बुमराह ने दूसरे दिन सुबह के सेशन में नाथन मैकस्वीनी और स्टीव स्मिथ के विकेट झटके. पैट कमिंस के रूप में बुमराह ने अपना चौथा विकेट लिया. बुमराह ने इस साल टेस्ट में 50 विकेट का आंकड़ा भी पार कर लिया और 2024 में यह मुकाम हासिल करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. वह कपिल देव (दो बार) और जहीर खान के बाद एक कैलेंडर ईयर में 50 विकेट लेने वाले केवल तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं.

Trending news