IPL 2025 Retention: 3 टीमों की रडार पर 11 विकेट लेने वाला ऑलराउंडर, आईपीएल ऑक्शन में हो जाएगा मालामाल!
Advertisement
trendingNow12493348

IPL 2025 Retention: 3 टीमों की रडार पर 11 विकेट लेने वाला ऑलराउंडर, आईपीएल ऑक्शन में हो जाएगा मालामाल!

IPL 2025 Retention: आईपीएल रिटेंशन की आखिरी तारीख करीब आ रही है. सभी 10 फ्रेंचाइजियों को 31 अक्टूबर की शाम 5 बजे रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर देनी है. इसके लिए टीमों में लगातार माथापच्ची हो रही है.

IPL 2025 Retention: 3 टीमों की रडार पर 11 विकेट लेने वाला ऑलराउंडर, आईपीएल ऑक्शन में हो जाएगा मालामाल!

IPL 2025 Retention: आईपीएल रिटेंशन की आखिरी तारीख करीब आ रही है. सभी 10 फ्रेंचाइजियों को 31 अक्टूबर की शाम 5 बजे रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर देनी है. इसके लिए टीमों में लगातार माथापच्ची हो रही है. कुछ दिग्गज रिटेन होने वाले हैं तो कई फ्रेंचाइसी से बाहर होंगे. ऐसे में सस्पेंस बरकरार है. सबकी नजर मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों पर है. इन टीमों के मालिकों को रिटेंशन को लेकर ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले सीजन में फाइनल हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के साथ भी कुछ ऐसा ही है.

अचानक से बढ़ की सुंदर की डिमांड

सनराइजर्स के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की डिमांड अचानक से बढ़ गई है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शतक लगाकर सबको अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया. उसके तुरंत बाद भारतीय टीम में जब मौका मिला तो न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों पारियों को मिलाकर 11 विकेट झटक लिए. अपनी ऑलराउंड क्षमता के कारण वह कई टीमों के निशाने पर है. यहां तक कि 5-5 खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी उन्हें अपने रडार पर रखा है.

ये भी पढ़ें: भारत आने से डरने लगा था ऑस्ट्रेलिया का खूंखार बैटर, 23 साल पहले की घटना ने पैदा किया खौफ, अब किया खुलासा

सुंदर पर दो बड़ी टीमों की नजर

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सुंदर रिटेन होने की जगह आईपीएल ऑक्शन में जाना चाहते हैं. कम से कम तीन टीमों- मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स - ने उनमें बहुत रुचि दिखाई है. हालांकि वह सनराइजर्स हैदराबाद की रिटेंशन लिस्ट में नहीं होंगे, लेकिन टीम की मालकिन काव्या मारन RTM (राइट टू मैच) कार्ड का उपयोग करके आईपीएल ऑक्शन में सुंदर को रिटेन कर सकती हैं.''

ये भी पढ़ें: 'बाबर आजम बनेंगे विवियन रिचर्ड्स...', पूर्व क्रिकेटर के अजीब बयान ने मचाई सनसनी, बड़बोलेपन से उड़ा मजाक

पिछले सीजन में 2 मैच ही खेल पाए

'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम के कारण 25 वर्षीय ऑलराउंडर को सनराइजर्स ने प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा था. वह आईपीएल 2024 में सिर्फ दो मैच खेल पाए, जिसमें उन्होंने पांच ओवर में 73 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया. कुल मिलाकर सुंदर ने भारत के लिए 52 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.48 की औसत से 47 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक अर्धशतक के साथ 13.41 की औसत से 161 रन बनाए हैं. उन्हें तीसरे स्पिनर के रूप में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया है.

Trending news