Team India: साल 2023 में भारत जीत सकता है ये बड़े 2 ICC टूर्नामेंट, जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
Advertisement

Team India: साल 2023 में भारत जीत सकता है ये बड़े 2 ICC टूर्नामेंट, जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

Indian Cricket Team: भारतीय टीम साल 2022 में ICC टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन साल 2023 में भारत के पास 2 ICC टूर्नामेंट जीतने का बेहतरीन मौका है. 

Twitter

India Cricket Team 2023 Schedules: भारतीय टीम साल 2022 में ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, साल 2022 के शुरुआत में ही टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी. लेकिन टीम इंडिया ने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर साल का बेहतरीन अंत किया. अब साल 2023 में टीम इंडिया 2 बड़े ICC टूर्नामेंट्स जीत सकती है. आइए एक नजर डालते हैं टीम के क्रिकेट कैलेंडर पर विस्तार से:

9 साल से नहीं जीता है ICC टूर्नामेंट 

भारतीय टीम ने पिछले 9 साल से कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है. अगर टीम इंडिया फरवरी और मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज जीत जाती है, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. WTC का फाइनल मुकाबला जून में खेला जाएगा. 

टीम इंडिया ने अब तक दो बार ही वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई है. कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में और महेंद्र सिंह धोनी की कमान में साल 2011 में. तब से ही भारतीय टीम इस ट्रॉफी से महरूम है. लेकिन इस साल वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है और वह खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है. 

जनवरी 2023: भारत बनाम श्रीलंका (घर)

पहला टी20  (3 जनवरी) - मुंबई
दूसरा टी20 (5 जनवरी) - पुणे
तीसरा टी20 (7 जनवरी) - राजकोट
पहला वनडे (10 जनवरी) - गुवाहाटी
दूसरा वनडे (12 जनवरी) - कोलकाता
तीसरा वनडे (15 जनवरी) - तिरुवनंतपुरम

जनवरी/फरवरी 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड (घर)

पहला वनडे (हैदराबाद) - 18 जनवरी
दूसरा वनडे (रायपुर) - 21 जनवरी
तीसरा वनडे (इंदौर) - 24 जनवरी
पहला टी20 (रांची) - 27 जनवरी
दूसरा टी20  (लखनऊ) - 29 जनवरी
तीसरा टी20 इंटरनेशनल (अहमदाबाद) - 1 फरवरी

फरवरी/मार्च 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (घर)

पहला टेस्ट (नागपुर) - 9-13 फरवरी
दूसरा टेस्ट (दिल्ली) - 17-21 फरवरी
तीसरा टेस्ट (धर्मशाला) - 1-5 मार्च
चौथा टेस्ट (अहमदाबाद) - 9-13 मार्च
पहला वनडे (मुंबई) - 17 मार्च
दूसरा वनडे (विशाखापत्तनम) - 19 मार्च
तीसरा वनडे (चेन्नई) - 22 मार्च

मार्च-मई 2023: इंडियन प्रीमियर लीग

जून 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

जुलाई/अगस्त 2023: वेस्टइंडीज बनाम भारत (टूर)

सीरीज में दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच होंगे. शेड्यूल की घोषणा होनी बाकी है.

सितंबर 2023: एशिया कप 2023 

पाकिस्तान को एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है, लेकिन बीसीसीआई और पीसीबी के बीच असहमति के कारण मेजबानों में बदलाव हो सकता है. 

अक्टूबर 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (घरेलू)

ऑस्ट्रेलिया भारत में विश्व कप की तैयारी के लिए तीन मैचों की वनडे सीरीज में भाग लेगा. 

अक्टूबर/नवंबर 2023: आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप

पहली बार, भारत 2023 में ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप का एकमात्र मेजबान होगा. 

नवंबर/दिसंबर 2023: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

ऑस्ट्रेलिया पांच टी-20 मैच खेलने के लिए साल में तीसरी बार भारत का दौरा करेगा.

दिसंबर 2023: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 

टीम इंडिया साल का अंत दक्षिण अफ्रीका के पूर्ण दौरे के साथ करेगी.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news