IND vs WI: चौथे टी20 में पूरी तरह बदल जाएगी Playing 11, इस प्लेयर को रोहित करेंगे कुर्बान
Advertisement
trendingNow11288135

IND vs WI: चौथे टी20 में पूरी तरह बदल जाएगी Playing 11, इस प्लेयर को रोहित करेंगे कुर्बान

IND vs WI: टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से करारी मात देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली. अब चौथे टी20 में टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

फोटो (bcci)

IND vs WI: भारतीय ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मैच धमाकेदार अंदाज में जीत लिया था, लेकिन विंडीज टीम ने दूसरे टी20 मैच में भारत (India) का विजयी रथ रोक दिया. लेकिन टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से करारी मात देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली. अब चौथे टी20 में टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. ऐसे में प्लेइंग 11 में कई खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है. 

सूर्युकमार के साथ रोहित करेंगे पारी की शुरुआत

पहले, दूसरे और तीसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ओपनिंग करने उतरे थे. सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और वो टी20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए. उन्होंने तीसरे टी20 में मैच विंनिंग पारी खेली. वहीं रोहित शर्मा भी चोट से ठीक होकर वापस लौट चुके हैं. ऐसे में यही जोड़ी चौथे टी20 में भी खेलते हुए नजर आएंगे. तीसरे नंबर श्रेयस अय्यर कमाल नहीं दिखा पाए हैं. ऐसे में उनकी जगह दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को मौका मिल सकता है. हुड्डा ने आयरलैंड दौरे पर एक तूफानी शतक लगाया था.

मिडिल ऑर्डर रहेगा ऐसा

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी बड़े मैचों के खिलाड़ी है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इन्हें जगह दे सकते हैं. पहले टी20 मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपना फिनिशर वाला रूप दिखाकर सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने 19 गेंदों में 41 रन बनाए थे. छठे नंबर पर उनका उतरना तय लग रहा है.   

जडेजा की होगी वापसी

तीसरे टी20 में रवींद्र जडेजा को रेस्ट दिया गया था. हालांकि अब जडेजा की वापसी होगी और श्रेयस अय्यर टीम में वापसी कर सकते हैं. ऐसे में स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जोड़ी दोबारा मैदान पर दिखाई दे सकती है. ये दोनों ही खिलाड़ी किफायती गेंदबाजी में माहिर हैं. तेज गेंदबाजी आक्रामण की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) निभाते हुए नजर आएंगे. उनका साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह को जगह मिल सकती है. 

चौथे टी20 की संभावित प्लेइंग 11: 

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा.   

Trending news