IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानिए मौसम का लेटेस्ट अपडेट
Advertisement

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानिए मौसम का लेटेस्ट अपडेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाना है. सेंचुरियन टेस्ट में बारिश के चलते पहले दिन का खेल प्रभावित हुआ था. दूसरे टेस्ट मैच मौसम का क्या मिजाज रहने वाला है. जानिए.

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानिए मौसम का लेटेस्ट अपडेट

india vs south africa 2nd test weather report: पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका से हारने के बाद टीम इंडिया अब सीरीज मेंबराबर करने के इरादे से दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी. सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स में शुरू होगा. मेजबान टीम ने सीरीज के शुरूआती मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को एक पारी और 32 रन से हरा दिया था. साउथ अफ्रीका के डीन एल्गर केपटाउन में भारत के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. पहले मैच में उन्होंने 185 रन की बड़ी पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. एल्गर दूसरे टेस्ट में भी मेजबान टीम की कप्तानी करेंगे. उन्हें चोटिल टेम्बा बावुमा की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. दूसरे टेस्ट मैच में मौसम का क्या हाल रहने वाला है. आइए जानते हैं... 

केपटाउन में खराब है भारत का रिकॉर्ड

इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड अब तक बेहद ही खराब रहा हैं. आज तक भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में टेस्ट मैच जीत नहीं सकी है. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच कुल 6 टेस्ट मैच हुए हैं. मेजबान टीम 4 मैच जीती है. वहीं, दो मैच ड्रॉ रहे हैं. पिछले दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में भारत को यहां 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा अपने नाम एक रिकॉर्ड भी कर सकते हैं. वह धोनी के बाद दूसरे ऐसे कप्तान बन जाएंगे जो साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रहे. 

ऐसा रहेगा मौसम  

केप टाउन के मौसम की बात करें तो दिन भर बादलों और धूप रहने वाली है. इस मैच के शुरुआती दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. पहले दिन तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बुधवार को आर्द्रता 55 फीसदी के आसपास रहने की उम्मीद है. केपटाउन टेस्ट के पहले दिन हवा की गति लगभग 28 किमी/घंटा रहने का अनुमान है.

दोनों टीमों का स्क्वॉड 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),  जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.

साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, टोनी डी जोर्जी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन.

Trending news