IND vs ENG 3rd T20I Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानी मंगलवार 28 जनवरी को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह टी20 मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा.
Trending Photos
IND vs ENG 3rd T20I Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानी मंगलवार 28 जनवरी को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह टी20 मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजकोट के मैदान पर बल्लेबाजों की मौज होगी या फिर गेंदबाज उंगलियां चबा लेंगे, इस बात को जानने के लिए फैंस के मन में बहुत उथल-पुथल मची होगी. पहले लगातार दो मैच जीतने के बाद भारत टी20 सीरीज में 2-0 से आगे है.
बल्लेबाजों की मौज या गेंदबाज चबा लेंगे उंगलियां?
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए ऐशगाह मानी जाती है. यहां गेंद अच्छे उछाल के साथ बल्ले पर आसानी से आती है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक खेलना बहुत आसान हो जाता है. यहां कई हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा वह पहले बैटिंग का फैसला कर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगा. इस मैदान पर रनचेज के दौरान परिस्थितियां थोड़ी कठिन होती जाती है. राजकोट की पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के लिए भी बहुत कुछ है.
राजकोट में आखिरी बार कब हुआ था टी20 इंटरनेशनल मैच?
राजकोट में भारत ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला दो साल पहले खेला था. भारत ने 7 जनवरी 2023 को खेले गए इस मैच में श्रीलंका को 91 रनों से रौंदा था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 गेंदों पर नाबाद 112 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जवाब में श्रीलंका की टीम 16.4 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई. टी20 अंतरराष्ट्रीय में राजकोट के मैदान पर सबसे बड़ा टीम स्कोर 228/5 है, जो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.
राजकोट के मैदान का रिकॉर्ड
राजकोट के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें 3 बार जीती हैं, जबकि टारगेट का पीछा करने वाली टीमों ने 2 बार बाजी मारी है. भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 15 मैच जीते हैं. वहीं, इंग्लैंड की टीम ने 11 मुकाबलों में बाजी मारी है. पहले लगातार दो मैच जीतने के बाद भारत टी20 सीरीज में 2-0 से आगे है. टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक खतरनाक खिलाड़ी मौजूद हैं.
कैसा रहेगा राजकोट का मौसम?
एक्यूवेदर के अनुसार, 28 जनवरी को राजकोट में तीसरे टी20 मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक गिर जाएगा. मैच में ओस का कोई असर नहीं होगा, जिससे खिलाड़ी बिना किसी बाहरी परिस्थिति के खेल को प्रभावित किए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे.
तीसरे टी20 में ऐसी हो सकती है भारत की Playing XI
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.