IND vs AUS: न जीत.. न हार, सिडनी में गजब है भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, जो जीता वही 'सिकंदर'
Advertisement
trendingNow12583933

IND vs AUS: न जीत.. न हार, सिडनी में गजब है भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, जो जीता वही 'सिकंदर'

India vs Australia: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का रोमांच गजब का मोड़ लेने वाला है. दोनों टीमें 3 जनवरी से सिडनी में सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेंगी. दोनों टीमें पिछले कुछ सालों से आंख-से-आंख मिलाती नजर आई हैं. आईए जानते हैं कि इस ग्राउंड पर किस टीम की बादशाहत देखने को मिलती है. 

 

Team India

India vs Australia: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का रोमांच गजब का मोड़ लेने वाला है. दोनों टीमें 3 जनवरी से सिडनी में सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेंगी. दोनों टीमें पिछले कुछ सालों से इस मैदान पर आंख-से-आंख मिलाती नजर आई हैं. भारत 47 सालों से जीत का सूखा खत्म करने की कोशिश करेगा जबकि कंगारू टीम अपनी लाज बचाने के लिए जद्दोजहत करेगी. आईए जानते हैं कि इस ग्राउंड पर किस टीम की बादशाहत देखने को मिलती है. 

2-1 से आगे मेजबान

ऑस्ट्रेलिया टीम टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. टीम इंडिया ने पर्थ के बाद एक भी मुकाबले में जीत नहीं दर्ज की. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की आखिरी उम्मीद जिंदा रखने के लिए रोहित एंड कंपनी को हर हाल में सिडनी में जीत दर्ज करनी होगी. लेकिन इस मैदान पर भारत के आंकड़े डरा देने वाले हैं. टीम इंडिया को सिडनी में पिछले 47 सालों से जीत का इंतजार है. 

ऑस्ट्रेलिया को भी होगी टेंशन

भारत ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में साल 1978 में हराया था. भले ही 47 साल से इस मैदान पर भारत नहीं जीता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया को फिर भी टेंशन होगी, जिसकी वजह है भारत इस मैदान पर पिछले 12 साल से हारा भी नहीं है. साल 2015, 2019 और 2021 दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर जंग हुई लेकिन मुकाबले ड्रॉ साबित हुए. ऐसे में इस मुकाबले का रोमांच और भी बढ़ जाता है. दोनों टीमों के बीच कुल 13 मुकाबले इस मैदान पर खेले गए जिसमें 5 ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे जबकि 7 मुकाबले ड्रॉ साबित हुए. भारत को महज एक ही जीत नसीब हुई है. 

ये भी पढ़ें.. डांस, क्रिकेट और इलाज... विनोद कांबली की यादों के साथ हॉस्पिटल से छुट्टी, हुआ जोरदार स्वागत

ड्रॉ से नहीं चलेगा काम

टीम इंडिया अगर हमेशा की तरह मुकाबला ड्रॉ करती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो जाएगी. पिछले मैच में भारत को 184 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत गौतम गंभीर को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सिडनी में भारतीय टीम जीत का टॉनिक लेने में कामयाब होती है या नहीं. 

Trending news