India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पांच टेस्ट मैच क्रमश: पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे.
Trending Photos
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पांच टेस्ट मैच क्रमश: पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. इस टेस्ट सीरीज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की खूब चर्चा हो रही है. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. ऑस्ट्रेलिया में दोनों ही मौकों पर टीम इंडिया की सीरीज जीत में चेतेश्वर पुजारा का बड़ा रोल रहा है, जो इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
एडिलेड में पुजारा ने दिलाई थी द्रविड़ की याद
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने साल 2018 में खेले गए एडिलेड टेस्ट मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को एक इतिहासिल जीत दिलाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मैच 31 रन से जीता था. चेतेश्वर पुजारा को इस मैच में 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था. चेतेश्वर पुजारा ने एडिलेड में खेले गए इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 123 रन और दूसरी पारी में 71 रन बनाए थे. चेतेश्वर पुजारा का ये कमाल ठीक वैसा ही था जैसा महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने साल 2003 में खेले गए एडिलेड टेस्ट मैच में किया था.
कोई नहीं भूल पाया एडिलेड में पुजारा की ये महान पारी
जब चेतेश्वर पुजारा के दम पर साल 2018 में भारत एडिलेड में टेस्ट मैच जीता तो यह बेहद ऐतिहासिक पल था. भारत को एडिलेड ओवल में 15 साल बाद जीत मिली थी. इससे पहले एडिलेड में भारत 2003 में टेस्ट मैच जीता था. जब द्रविड़ ने टीम इंडिया को 4 विकेट से यादगार जीत दिलाई थी. साल 2018 में खेले गए एडिलेड टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने भारत की पहली पारी में 123 रनों की जुझारू पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 250 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. इतना ही नहीं भारत की दूसरी पारी में भी चेतेश्वर पुजारा ने 71 रनों की बेशकीमती पारी खेली. चेतेश्वर पुजारा को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला. एडिलेड टेस्ट के हीरो पुजारा का यह एशिया के बाहर यह पहला 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड था.
द्रविड़ की बदौलत भारत ने रचा था इतिहास
साल 2003-04 में खेले गए एडिलेड टेस्ट में द्रविड़ ने भारत को एडिलेड में जीत दिलाई थी. एडिलेड में पहली टेस्ट जीत के हीरो राहुल द्रविड़ रहे थे. द्रविड़ ने साल 2003 में 12 से 16 दिसंबर तक खेले गए चार टेस्ट मैचों की सीरीज (2003/04) के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शतक पूरा किया था और अगले दिन 233 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. द्रविड़ की बदौलत भारत का स्कोर 523 रनों पर जा पहुंचा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों की मामूली बढ़त जरूर हासिल हुई. इसके बाद अजीत अगरकर की कातिलाना गेंदबाजी (6/41) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 196 रनों पर सिमट गई थी. इतना ही नहीं, दूसरी पारी में नाबाद 72 रनों की पारी खेलकर द्रविड़ ने टीम इंडिया को 4 विकेट से यादगार जीत दिलाई. जीत के लिए मिले 230 रनों का लक्ष्य भारत ने 6 विकेट खोकर (233/6) हासिल कर लिया था.