Team India: चार मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 1-0 की लीड हासिल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हलचल मची हुई है. टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक ठोका था. इसके बाद रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल के बल्ले से भी अर्धशतक आए. जब गेंदबाजी की बारी आई तो जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की गेंदों पर कंगारू बल्लेबाज नाचते नजर आए.
Trending Photos
India Vs Australia 2nd Test: नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है. चार मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 1-0 की लीड हासिल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हलचल मची हुई है. टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक ठोका था. इसके बाद रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल के बल्ले से भी अर्धशतक आए. जब गेंदबाजी की बारी आई तो जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की गेंदों पर कंगारू बल्लेबाज नाचते नजर आए.
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दिया बड़ा अपडेट
करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया वापसी करने की रणनीति तैयार कर रही है. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने एक बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि अगर टीम तीन स्पिनरों के साथ खेलने का फैसला करती है तो मिचेल स्वेपसन की जगह मैट कुहनमैन (26) को दिल्ली टेस्ट में मौका दिया जा सकता है. बायें हाथ के स्पिनर मैट कुहनमैन लेग स्पिनर स्वेपसन की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम से शामिल होंगे.
स्वेपसन को अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटना है. हालांकि वह तीसरे टेस्ट से पहले भारत वापस आएंगे. मैकडोनाल्ड ने रविवार को क्रिकइंफो से कहा, 'उसके (कुहनमैन के पास) अगले टेस्ट में खेलने का अच्छा मौका है.' उन्होंने कहा, 'अगर हम तीन स्पिनरों के साथ खेलते हैं तो हम साफ तौर पर बैक-अप चाहते हैं जो टीम में उपलब्ध हो ताकि हम अगर ऐसा चाहें तो कर सकें.'
ऐसा है कुहनमैन का करियर
कुहनमैन के पास कोई अंतरराष्ट्रीय अनुभव नहीं है. उन्होंने 13 फर्स्ट क्लास मैचों में महज 35 विकेट झटके हैं और वह टीम में शामिल किए जाने की खबर से हैरान रह गए. कुहनमैन ने विक्टोरिया के खिलाफ क्वींसलैंड के शेफील्ड शील्ड मैच के बाद कहा, 'शनिवार सुबह फोन आया जब मैं वार्म-अप के लिये जा रहा था. मैं बहुत हैरान रह गया.' उन्होंने कहा, 'मैं भाग्यशाली था कि मेरा पासपोर्ट मेरे बैग में था. मैंने पहले टेस्ट देखा. इन सीरीज को देखना इतना अच्छा लगता है. टॉड मर्फी बेहतरीन रहे और यह भी देखा कि रविंद्र जडेजा ने कैसे गेंदबाजी की. इसलिये वहां जाने के लिये काफी उत्साहित हूं.'
वहीं मैकडोनाल्ड को दूसरे टेस्ट के लिए कैमरन ग्रीन की उपलब्धता की उम्मीद है. यह युवा ऑल राउंडर उंगली की चोट से उबर रहा है. मैकडोनाल्ड ने कहा, 'हमें उम्मीद है. अब छह हफ्ते हो गए हैं. मुझे लगता है कि उसका आज अंतिम एक्स-रे स्कैन हो गया है. उसके शामिल होने से हमें अलग अलग विकल्प मिलते हैं.' तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पहले टेस्ट में नहीं खेल पाये थे, वह उंगली की चोट से उबरने के बाद यहां पहुंच चुके हैं. कोच ने कहा, 'स्टार्क आज (दिल्ली में) आराम करेगा और फिर वह सोमवार को ट्रेनिंग करेगा.'
(इनपुट-पीटीआई)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे