IND vs NZ: कप्तान धवन दूसरे वनडे में सुधारेंगे अपनी बड़ी गलती, इस घातक खिलाड़ी की टीम में होगी एंट्री!
Advertisement

IND vs NZ: कप्तान धवन दूसरे वनडे में सुधारेंगे अपनी बड़ी गलती, इस घातक खिलाड़ी की टीम में होगी एंट्री!

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में कप्तान धवन कई बड़े फैसले ले सकते हैं. वह टीम में एक घातक खिलाड़ी की एंट्री करवा सकते हैं.

Photo (Twitter)

India vs New Zealand Odi Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम पर खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, ऐसे में आने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. एक घातक ऑलराउंडर को पहले मैच में खेलने को मौका नहीं मिला है, ये खिलाड़ी आने वाले मैच में खेलता दिखाई दे सकता है. 

कप्तान धवन ने इस खिलाड़ी को नहीं दी थी जगह 

टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने पहले वनडे में धाकड़ ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी थी. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. वह बीच ओवर्स में काफी असरदार साबित होते हैं. हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में भी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को मैच जिताया था. 

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए बने थे काल 

दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को टीम इंडिया की पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी का मौका मिला था, लेकिन वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. बल्ले से धमाल ने मचाने के बाद उन्होंने गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने का काम किया. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) 2.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 10 रन ही खर्च किए. हुड्डा ने डैरेल मिचेल, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी और टिम साउदी को अपना शिकार बनाया था. 

टीम इंडिया में दीपक हुड्डा के आंकड़े

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 15 टी20 और 8 वनडे मैच खेले हैं. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने इन टी20 मैचों में 33.56 की औसत से 302 रन बनाए हैं और 5 विकेट लिए हैं. वहीं, इन वनडे मैचों में वह 141 रन और 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.  

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news