IND vs BAN: क्या आपको याद है 16 साल पुराना वो मैच, जब बांग्लादेश ने भारत को कर दिया था वर्ल्ड कप से बाहर
Advertisement
trendingNow11870712

IND vs BAN: क्या आपको याद है 16 साल पुराना वो मैच, जब बांग्लादेश ने भारत को कर दिया था वर्ल्ड कप से बाहर

Asia Cup 2023: एशिया कप सुपर-4 का आखिरी मैच टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. बांग्लादेश की टीम बड़े उलटफेर के लिए जानी जाती है.

IND vs BAN: क्या आपको याद है 16 साल पुराना वो मैच, जब बांग्लादेश ने भारत को कर दिया था वर्ल्ड कप से बाहर

India vs Bangladesh Asia Cup 2023: एशिया कप के सुपर-4 में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. भले ही बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन वह पासा पलटना जानती है. बांग्लादेश को कमजोर टीम आंकना गलत होगा, क्योंकि 2007 में भी भारत को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था और भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था. ये मैच भारतीय क्रिकेट फैंस आज-तक नहीं भुल सके हैं.

जब बांग्लादेश ने भारत को वर्ल्ड कप से किया बाहर

2007 वर्ल्ड कप भारतीय टीम के लिए काफी खराब रहा था. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. 17 मार्च 2007 को वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच एक मैच खेला गया था. जिसमें बांग्लादेश ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. इस मैच में बांग्‍लादेश ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया था. इस मैच में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा थे.

टीम इंडिया की बल्लेबाजी रही थी फ्लॉप

2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी. लेकिन भारतीय बल्लेबाज 191 रन पर ऑल आउट हो गए थे, जो काफी खराब प्रदर्शन था. बांग्लादेश की टीम ने 5 विकेट रहते ही इस टारगेट को हासिल कर दिया था. ये हार भारतीय फैंस को आज भी चुभती है. ऐसे में भारत के लिए बांग्लादेश कड़ी चुनौती होगा. हालांकि टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है, ऐसे में टीम इंडिया के इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मौका दे सकती है.

एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश टीम का स्‍क्वॉड

शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, महेदी हसन, तनजीद हसन, तनजीम हसन साकिब, एनामुल हक.

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.

 

Trending news