IND vs BAN: दूसरे ODI मैच में ऐसी हो सकती है भारत की Playing 11, रोहित देंगे इन प्लेयर्स को जगह?
Advertisement

IND vs BAN: दूसरे ODI मैच में ऐसी हो सकती है भारत की Playing 11, रोहित देंगे इन प्लेयर्स को जगह?

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच आज (7 दिसंबर को) खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगी. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे कई स्टार प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.  

Twitter

India vs Bangladesh 2nd ODI: भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया की निगाहें इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने पर होंगी. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. आइए जानते हैं, दूसरे वनडे मैच में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन? 

ये हो सकती है ओपनिंग 

पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे, लेकिन इन दोनों ही बल्लेबाजों के पास क्षमता है कि वो भारतीय टीम को जीत दिला सकें. ये दोनों ही खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं और विकेट्स के बीच शानदार दौड़ लगाते हैं. ऐसे में दूसरे वनडे मैच में ये दोनों ही खिलाड़ी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. 

तीसरे नंबर पर उतरेगा ये स्टार खिलाड़ी 

पिछले एक दशक से विराट कोहली नंबर तीन पर भारत के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं. वह वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 43 शतक लगाए हैं. जब विराट कोहली अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 

ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर 

चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है. वहीं, विकेटकीपर की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी जा सकती है. राहुल ने पहले वनडे मैच में 73 रनों की शानदार पारी खेली थी. शाहबाज अहमद पहले वनडे मैच में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ऐसे में उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है. ऑलराउंडर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. 

इन गेंदबाजों को मिल सकती है जगह 

गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई मोहम्मद सिराज करते हुए नजर आएंगे. वहीं, उनका साथ देने के लिए टीम में दीपक चाहर और उमरान मलिक को मौका मिल सकता है. दीपक चाहर कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. चौथे गेंदबाज के लिए शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है. 

दूसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, उमरान मलिक, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

 

Trending news